गुजरात काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी गांधीनगर, प्रेरित प्रमुख स्वामी लोकविज्ञान केंद्र, बडोली साबरकांठा और जी ई डी ए द्वारा गुरुवार 29 फरवरी को मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ऊर्जा बर्बादी के साथ-साथ प्रदूषण पर नियंत्रण लाने के उद्देश्य से लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अंतरिक्ष भाई जोशी द्वारा ऊर्जा बचाएं, पानी बचाएं, एकल प्लास्टिक को ना कहें, अपशिष्ट पदार्थ कम करें, टिकाऊ खाद्य प्रणाली, ई-कचरा कम करें और स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं जैसे विषयों पर पावर प्वाइंट के माध्यम से बच्चों को जानकारी प्रदान की गई। . इस कार्यक्रम में करीब 100 से 200 बच्चे और आठ शिक्षक शामिल थे. कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया। बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। पूरे कार्यक्रम का संचालन संयोजक दीपकभाई पटेल और विज्ञान संचारक अनिल पंचाल ने किया।
गुजरात के इडर के बडोली लोक विज्ञान केंद्र में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट कार्यक्रम हुआ। राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
Related Posts
Add A Comment