अपराध क्रमांक 140/2024 धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट।दिनांक घटना समय 27.02.2024 को दोपहर 14.15 बजे।रिपोर्ट समय 27.02.2024 को 16.25 बजे ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर श्री संतोष सिंह के द्वारा चलाये जा रहे नारकोटिक/ ड्रग्स व अवैध नशे खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान के तहत् श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर श्री नीरज चन्द्राकर एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर श्री सुरेन्द्र ध्रुव के निर्देशन में अभियान चलाकर आरोपी मानस तिवारी निवासी सारागांव द्वारा आरोपी मनोज अग्रवाल निवासी गबौद थाना सांकरा जिला महासमुंद से गांजा लेकर करता था थाना क्षेत्र में लुप-छिपकर बिक्री, पकड़ा गया रंगे हाथ।विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.02.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि मानस तिवारी पिता मनोज तिवारी ग्राम सारागांव निवासी ग्राम पिकरीडीह पुलिया मोड़ के पास मेनरोड में अपने पास बैगनी-गुलाबी रंग के प्लास्टिक झोला में बिक्री करने हेतु अवैध रूप से गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है, जिस पर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आदेशानुसार तत्काल टीम तैयार कर रवाना होकर आरोपी मानस तिवारी को अवैध रूप से बिक्की करने हेतु अपने पास एक बैगनी- गुलाबी रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखे पकड़ा गया, जिस पर आरोपी के कब्जे से 1.105 किलोग्राम गांजा किमती लगभग 10000 रूपये को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी मानस तिवारी से गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में पूछताछ कर जानाकरी ली गयी, जिसने बताया कि ग्राम गबौद थाना सांकरा जिला महासमुंद निवासी मनोज अग्रवाल से गांजा लेकर क्षेत्र में बिक्री करना बताया, जिस पर टीम तैयार कर महासमुंद आरोपी मानस तिवारी को लेकर गये, जहां उसके बताये अनुसार गांजा तस्कर करने वाले आरोपी मनोज अग्रवाल को भी पकड़ा गया जिसके कब्जे से अपने घर के अंदर रखे 3.079 किलोग्राम गांजा किमती लगभग 30000 रूपये को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियो को 14 दिवस का न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।नाम आरोपीगण01. मानस तिवारी पिता मनोज तिवारी उम्र 23 साल साकिन सारागांव थाना खरोरा जिला रायपुर।02. मनोज अग्रवाल पिता स्व. ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 42 साल साकिन गबौद थाना सांकरा जिला महासमुंद।