पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विज्ञान और वैज्ञानिक सोच के लिए कार्यरत प्रदेश की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा का राज्य सम्मेलन 25 फरवरी 2024 को रायपुर में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में सरगुजा से लेकर बस्तर संभाग तक के 35 प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। सम्मेलन की अध्यक्षता मध्य भारत के प्रसिद्ध टेक्सोनॉमिस्ट प्रो. एम एल नायक ने की। आल इंडिया पीपल्स साइंस नेटवर्क के ट्रेजरर तथा मध्य प्रदेश विज्ञान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष डा एस आर आजाद भोपाल से तथा मोटिवेशनल स्पीकर बी के लाल रायपुर से सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने प्रदेश में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार प्रसार के लिए किस तरह काम किया जा सकता है, इस पर विचार विमर्श किया। सम्मेलन में सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी समिति का गठन करते हुए प्रो एस के पांडेय, प्रो एम एल नायक तथा श्री ए एम के भरोस को संरक्षक बनाने के साथ, विश्वास मेश्राम को अध्यक्ष, अनुपम जोफर, डा स्नेहलता हुमने तथा डा के के सहारे को उपाध्यक्ष, डा वाय के सोना को राज्य सचिव, अंजू मेश्राम ट्रेजरर, रतन गोंडाने, डा के बी बंसोड़े तथा निधि सिंह को संयुक्त सचिव, हेमंत कुमार खूंटे को प्रेस सचिव चुना गया। इसके साथ ही अनामिका चक्रवर्ती सरगुजा, दिनेश कुमार, वेदव्रत उपाध्याय तथा डिक्सन मसीह, सभी कोरबा, डा विवेक दुबे बिलासपुर, अजय भोई बसना, अनुपम जोफर तथा राजेंद्र नेताम उत्तर बस्तर कांकेर, मनीष अहीर जगदलपुर बस्तर, डा अरुण दिवाकर कोंडागांव, एच एन टंडन धमतरी, डा वंदना सिंह दुर्ग, प्रो अशोक प्रधान रायपुर, डा अंबिका टंडन रायपुर, प्रेम साव महासमुंद, बी वी रविकुमार रायपुर राज्य कार्यकरिणी समिति के सदस्य चुने गए हैं। जबकि मध्य प्रदेश विज्ञान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष डा एस आर आजाद, महासचिव श्री सुभाष शर्मा, जन विज्ञान केन्द्र मुड़पार के प्रभारी लाला राम सिन्हा, जन विज्ञान केन्द्र जगदीशपुर के प्रभारी मनोज नायक तथा जन विज्ञान केन्द्र ढेंगुरडीह के प्रभारी सुमित सिंह विशेष आमंत्रित रहेंगे।सम्मेलन में कोषाध्यक्ष अंजू मेश्राम द्वारा आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो एम एल नायक द्वारा विज्ञान सभा द्वारा किए जा रहे कामों के डॉक्यूमेंटेशन पर जोर दिया। उन्होंने वैज्ञानिक सोच के प्रचार प्रसार के लिए सभी सदस्यों को स्वप्रेरणा से विज्ञान कार्यकर्ता के रुप में काम करते रहने का आह्वान किया। एआईपीएसएन के प्रतिनिधि के रूप में बोलते हुए एस आर आजाद ने सभी सदस्यों को अपने खुद के अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर जोर दिया। उन्होने अतीत की अच्छाइयों को ढूंढने की जगह वर्तमान की चुनौतियों से संघर्षों पर बल दिया। सम्मेलन को नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्वास मेश्राम ने भी संबोधित किया। अपने सारगर्भित संबोधन में उन्होने वैज्ञानिक दृष्टिकोण के हमारे सांझा उद्देश्य के लिए सबको मिलकर काम करने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन राज्य सचिव डॉ वाय के सोना ने तथा संयुक्त सचिव निधि सिंह द्वारा जगह उपलब्ध किए जाने वाले रिसोर्स पर्सन अंजू मेश्राम को , स्कूल प्रबंधन को तथा दूर दूर से आए प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।