पाटेश्वर धाम तथा राजिम कुंभ के आयोजनों में भी उनकी इस पहल को आगे बढ़ाने आमंत्रित किया वरिष्ठों ने*भिलाई *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
15 फरवरी से 22 फरवरी तक भिलाई के सेक्टर 7 जयंती स्टेडियम में 108 कुंडीय हनुमत यज्ञ एवं राम कथा का आयोजन किया गया। जिसमे सांसद विजय बघेल के द्वारा साफ सफाई का पूरा श्रेय श्रीमती श्रद्धा साहू एवं उनकी पूरी टीम को दिया गया ।ज्ञात हो कि विगत दिनों राम कथा के भव्य आयोजन के दौरान श्रद्धा साहू ने अपनी पूरी टीम के साथ संकल्प लिया था की जयंती स्टेडियम को गंदा होने नहीं देंगे प्लास्टिक के कचरे से मुक्ति दिलाएंगे क्योंकि इतने भव्य आयोजनों में भव्य कचरा भी होता है लेकिन श्रद्धा साहू की पर्यावरण संरक्षण समिति नई पहल स्टाइल बर्तन बैंक के समस्त पदाधिकारी एवं संरक्षकों द्वारा एक योजना बनाकर मैदान को साफ सुथरा रखा एवं व्यवस्थित प्लास्टिक मुक्त भोजनालय सिंगल उसे प्लास्टिक का बहिष्कार कर किया गया जिसमें सांसद विजय बघेल एवं पूरी आयोजन समिति ने उनके योगदान को सराहा इस अभियान को सफल बनाने में विशेष रूप से श्रीमती श्रद्धा साहू के साथ उनके सहयोगी प्रदेश अध्यक्ष तरुण साहू, उनकी पत्नी कांति साहू, बालोद से संतोष वर्मा, उनकी पत्नी मनोरमा वर्मा ,थंगेश्वर साहू, हर्ष देव साहू ,ज्ञानिक साहू ,सेवक राम साहू, बालू राम वर्मा, द्वारिका चौधरी, युवती देवांगन, धनेश्वरी साहू, प्रेमलता साहू, सुनीता साहू, किरण साहू, चंद्रकला, एन नारायण राव ,सरोज साहू, कबीर साहू ,ललित साव ,रामसाय साहू ,शेखर देवांगन ,रविंद्र देवांगन, गौरी देवांगन, युवती देवांगन, आदि ने उपस्थिती देकर अभियान को सफल बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण समिति का मान बढ़ाया। समिति के सदस्यों ने समिति तथा सांसद विजय बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया की उन्होंने विश्वास जताते हुए उन्हे सेवा का मौका दिया। श्रद्धा साहू के इस अभियान से पाटेश्वर धाम के बाबा बालकदास भी प्रभावित हुवे तथा उन्होंने पाटेश्वर धाम सहित राजीम कुंभ में भी श्रद्धा साहू की टीम को आमंत्रित किया ताकि उनकी इस प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफलता मिले और लोग वन टाइम यूज प्लास्टिक त्यागकर स्टील बर्तन बैंकों के माध्यम से हर गांव गांव में आयोजित सुख दुख के सभी आयोजनों में होने वाले भोज कार्यक्रम में योगदान देकर पर्यावरण की रक्षा में भी भागीदार बने।