:– उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के कड़े निर्देश के बाद से ही जिले की पुलिस लगातार अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने में लगी हुई है। दिनांक 24.02.24 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मंहगई के साप्ताहिक बाजार में एक व्यक्ति खड़खड़िया नामक जुआ 6 प्रकार के चिन्ह का उपयोग करके लोगों को इकट्ठा कर रूपये पैसे का दाव लगवाकर हारजीत नामक खुआ खेलवा रहा है। सूचना पाकर थाना रामानुजनगर पुलिस फौरन मंहगई बाजार पहुंचकर रेड कार्यवाही किया जिसमें खडखडिया नामक जुआ खेलाते हुए एक व्यक्ति मिला तथा हारजीत का जुआ खेलने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गए। जुआ खेलाने वाला व्यक्ति रमेश कुमार साहू उर्फ गुड्डा पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 46 वर्ष निवासी मानपुर, थाना सूरजपुर को पकड़कर उसके कब्जे से एक बैनर में छपे हुए 6 प्रकार के चिन्ह, 6 नग गोटी, बाल्टी, 1510 रूपये नगद जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, दीपक यादव, अमलेश्वर सिंह व कौशलेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।
जुआ खेलाने वाले व्यक्ति को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। शशी रंजन सिंह *सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
Previous Articleससुर जी को सुबह से भेज दिया बहु ने महतारी वंदन की सूची देखने/ महिलाओ में खासा उत्साह *दुर्ग *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Next Article कुश्ती खेल के खिलाड़ियों मिला सम्मान
Related Posts
Add A Comment