घटना में प्रयुक्त आला जरब बरामद
पुरानी रंजिस एवं मृतक राजेश द्वारा पत्नि को प्रताड़ित करने के कारण हत्या की घटना को दिए अंजाम🔹
थाना भोपालपटनम् की कार्यवाही
⏩दिनांक 20/02/2024 को प्रार्थी अनिल वासम द्वारा थाना भोपालपटनम् में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 17/02/2024 के शाम 05:00 बजे से वासम राजेश पिता स्व0 नारायण वासम उम्र 40 वर्ष जाति गोड़ निवासी चेरपल्ली पटेलपारा घर से बिना बताये कही चला गया है जो वापस नही आया है । दिनांक 20/02/2024 को ग्रामीणों के द्वारा तुनकीवागु नाला के पास वासम राजेश का शव देखा गया । सूचना पर थाना भोपालपटनम् में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही उपरान्त शव का पी0एम0 कराया गया ।
⏩पी0एम0 रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण हत्यात्मक प्रकृति का होने से थाना भोपालपटनम मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान गवाहों एवं परिजनों का कथन दर्ज कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया । घटना के संदेही पालदेव शिवराम पिता समैया जाति गोंड़ उम्र 42 वर्ष निवासी यापला थाना मद्देड़ एवं ऐलादी रमेश पिता गणपत जाति गोंड़ उम्र 40 वर्ष निवासी चेरपल्ली पटेलपारा थाना भोपालपटनम् से बारिकी से पूछताछ पर पुरानी रंजिस व मृतक द्वारा पत्नि को प्रताड़ित करने के कारण लाठी, डण्डा एवं पत्थर से मारकर हत्या करना कबूल किया ।
⏩मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपियों के द्वारा पेश करने पर घटना में प्रयुक्त आला जरब लाठी, डण्डा एवं पत्थर को समक्ष गवाहों के बरामद किया गया । दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना भोपालपटनम् में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।