भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ , जिला संघ महासमुन्द अंतर्गत स्थानीय संघ सरायपाली द्वारा 22 फरवरी 2024 को सरायपाली में विश्व चिंतन दिवस (WORLD THINKING DAY) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय संघ अध्यक्ष अमृतलाल पटेल, अध्यक्षता स्थानीय संघ संरक्षक प्रदीप गुप्ता ,विशिष्ट अतिथि के रुप में स्थानीय संघ उपाध्यक्ष महेन्द्र बाघ तथा बीईओ एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) प्रकाशचंद्र मांझी ने कार्यक्रम को गौरांवित किया। इस ख़ास अवसर पर स्थानीय संघ सचिव हेमन्त कुमार चौधरी,सहसचिव यशवंत कुमार चौधरी,संयुक्त सचिव सविता साहू,जिला प्रतिनिधि गाइडर विलास बाघ एवं जिला प्रतिनिधि स्काउटर किशोर कुमार पटेल,वरिष्ठ स्काउटर चक्रधर प्रसाद डडसेना,स्काउट/गाइड कक्ष प्रभारी/ सहायक ग्रेड दो निरंजन कुमार कोसरिया,रोवर लीडर सुरेन्द्र प्रधान,रेंजर लीडर फैमिदा तबस्सुम,रोवर दुष्यंत कुमार साहू, रेंजर द्वय तनीषा नायक,सबिना बानो आदि के साथ स्काउटर/ गाइडर, स्काउट/ गाइड, रोवर्स/ रेंजर्स की सक्रिय भागीदारी रही।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत वर्दीधारी स्काउटर/ गाइडर द्वारा स्कार्फ लगाकर बारी बारी से किया गया। विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर लार्ड बेडेन पॉवेल एवं लेडी बेडेन पॉवेल के तैल्य छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन – अर्चन, पुष्प,श्रीफल अर्पित कर स्काउट मास्टर चक्रधर प्रसाद डडसेना की अगुवाई में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित करते हुए किया गया। सभी ने उत्साह के साथ सर्वधर्म सभा में सस्वर गीत गाते हुए भाग लिया। सभी ने विश्व चिंतन दिवस (वर्ल्ड थिंकिंग डे) की थीम “हमारी दुनिया,हमारा समृद्ध भविष्य, पर्यावरण और वैश्विक गरीबी ” के माध्यम से इस दिवस विशेष का आयोजन किया गया।स्थानीय संघ सचिव हेमन्त चौधरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण दिया वहीं पूरे कार्यक्रम का विधिवत संचालन एच.डब्ल्यू.बी. स्काउट मास्टर यशवंत कुमार चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय संघ अध्यक्ष सरायपाली एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमृतलाल पटेल ने “विश्व चिंतन दिवस” पर सारगर्भित उद्बोधन दिया एवं सरायपाली में बेसिक एवं एडवांस कैम्प की नितांत आवश्यकता पर चिंतन करने उपस्थितों को प्रेरित किया और कहा कि चिंतन करना जरूरी है चाहे वह स्काउटिंग के संगठन स्तर की बात हो या सामुहिक या व्यक्तिगत तत्परता,सेवा देने की बात हो या राष्ट्र विकास में अपने योगदान की बात हो। उन्होंने अधिकार से अधिक कर्तव्य निर्वहन की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए चिंतन को जरूरी बताया और अपने शायराने अंदाज में स्काउटिंग के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए एक साथ मिलकर योजनाबद्ध कार्य व्यवहार करने बल दिया। स्थानीय संघ सरायपाली के संरक्षक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदीप गुप्ता ने स्काउटिंग में नियमित कार्यक्रम करने एवं सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने की ओर चिंतन की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सेवाभावी लोगों को स्काउटिंग से जोड़कर समस्त गतिविधियां सुचारू संचालन की जरुरत की ओर ध्यान आकृष्ठ कराया। “वर्ल्ड थिंकिंग डे” के संबंध में इसके इतिहास के बारे में सारगर्भित उद्बोधन दिया। स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पॉवेल एवं लेडी बेडेन पॉवेल के कार्यों की सराहना करते हुए उनके कार्यों को अनुकरणीय बताया तथा वार्षिक कैलेंडर अनुसार कार्यक्रम संचालन एवं शत् प्रतिशत सहभागिता के लिए सबको प्रेरित किया। स्थानीय संघ सरायपाली के उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि महेन्द्र बाघ ने चिंता और चिंतन के संदर्भ में अपनी बात रखते हुए आत्मावलोकन को स्वयं के साथ साथ राष्ट्र विकास में आवश्यक बताया उन्होंने लार्ड बेडेन पॉवेल एवं लेडी बेडेन पॉवेल के योगदान और उनके वैश्विक चिंतन को स्मरण किया साथ ही कहा कि जिज्ञासा और खोजी प्रवृत्ति आत्म उत्थान का एक माध्यम है। स्काउट गाइड संगठन बच्चों को एक नई दिशा,सकारात्मकता देने में सक्षम है। उन्होंने विश्व चिंतन दिवस पर लार्ड एवं लेडी बेडेन पॉवेल के कार्यों को अनूठा बताया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) प्रकाशचंद्र मांझी ने कहा कि क्या हम अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का शत् प्रतिशत निर्वहन कर पा रहे हैं इसका मनन,चिंतन, आत्म आंकलन स्वयं को करना चाहिए और हमें अपने कार्य व्यवहार में सकारात्मक अपेक्षित बदलाव लाना चाहिए। हमें चिंतन करना चाहिए कि स्काउटिंग में हमारा क्या योगदान है, हमें आपस में मिलकर नि:स्वार्थ सेवाभाव,सक्रियता सहित निष्ठा के साथ बच्चों के हित में कार्य कर प्रेरणा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस संस्था में स्काउटिंग यूनिट सक्रिय है वहां एक नई ऊर्जा,नयापन दिखता है। विद्यार्थियों में एक नई चमक दिखती है। टोली नायक, दलनायक, यूनिट लीडर्स की ट्रेनिंग,सम्मान समारोह आयोजन की जरूरत पर चिंतन किया साथ ही विकासखंड में स्काउटिंग को एक नया आयाम देने हरसंभव प्रयास करने,पूर्ण सहयोग देने संकल्पित होने की जानकारी दी। अंतर्राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक गतिविधि प्रोग्राम पचमढ़ी ,मध्यप्रदेश में सफलतापुर्वक शामिल होने वाले रेंजर लीडर फैमिदा तबस्सुम एवं रोवर दुष्यंत कुमार साहु का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी का आभार प्रदर्शन सहसचिव यशवंत कुमार चौधरी ने किया और विधिवत कार्यक्रम का समापन किया गया।
Related Posts
Add A Comment