जिला प्रशासन यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से चल रहे 5 संकल्प कार्यक्रम के स्वयंसेवियों द्वारा एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में शिशु संरक्षण माह के शुभारंभ में कचहरी चौक महासमुंद में सांकेतिक जागरूकता का आयोजन सड़क में मेगाफोन एवम नारा प्लेकार्ड के माध्यम से किया गया ।जिसमे विटामिन A की 9 माह से 5 वर्ष तक 6 माह के अंतराल में दिया जाना,आयरन सिरप 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को एवम बच्चो के संपूर्ण नियमित टीकाकरण करवाने,5 वर्ष तक के बच्चो का वजन कराने एवम गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने पर जागरूकता किया गया जिसमे शांत्री बाई कॉलेज से रासेयो स्वयंसेवी शामिल रहे जागरूकता कार्यक्रम में वी द पीपल फाउंडेशन की भी अहम भूमिका रही।कार्यक्रम में यूनिसेफ जिला सलाहकार ऋषभ तिवारी उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment