पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला का 19 फरवरी को दिल्ली टीम ने किया अवलोकन किया और वे स्कूल द्वारा कराई जा रही गतिविधियों की उनके द्वारा सराहना की गई।सुरक्षित शनिवार व हेल्थ एन्ड वेलनेस कार्यक्रम के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में भी गतिविधियां कराकर बच्चों को लाभ पहुंचाया जा है। यह कार्यक्रम हर शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम व हर मंगलवार को हेल्थ एन्ड वेलनेस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के उपरांत इस कार्यक्रम की रिपोर्टिंग गूगल फार्म भर भेजी जाती है। जिसे उच्च अधिकारियों ने बेहतर पाया ।फलतः इस कार्यक्रम के अवलोकन हेतु दिल्ली की टीम ने सोमवार को स्कूल आकर एक घण्टे तक अवलोकन किया । टीम में दिल्ली की अनिता आहूजा सलाहकार शाला स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम जपाइगो एवं मयंक कुमार खेड़े स्टेट प्रोग्राम आफिसर जपाइगो छत्तीसगढ़ प्रभारी ने इस दौरान स्कूली बच्चों व शिक्षकों से सम्बंधित प्रश्न कर उत्तर जाने एवं विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ इकट्ठी की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने सटीक जवाब देकर उन्हें प्रभावित किये।जिससे वे बहुत ही खुश नजर आए।स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने अपने बीच उच्च अधिकारियों को पाकर अत्यधिक प्रफुल्लित भी हुए। इसके बाद शासकीय प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला का भी अवलोकन किया। विदित हो कि इनके द्वारा महासमुंद जिले के मुंगासेर,मिडिल स्कूल ठाकुरदिया कला, प्रायमरी स्कूल ठाकुरदिया कला तीन विद्यालयों के अवलोकन का दौरा कार्यक्रम रहा। उनके द्वारा बताया कि इन तीनों विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम बेहतर ढंग से चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अवलोकन के दौरान मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक छबिराम पटेल शिक्षक बमोहितराम पटेल,मुकेशकुमार सिन्हा, प्राथमिक शाला की प्रधानपाठिका कुसुमलता कुर्रे,किरण ठाकुर, ज्योति शुक्ला उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग प्रदान किये।