ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग (कुश्ती) चैंपियनशिप में सम्मिलित होने छत्तीसगढ़ प्रदेश से खुशी तिवारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी कर्नाटका और कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर से करण और धर्मेंद्र , कोच के रूप में ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ छत्तीसगढ़ के तकनीकी संचालक श्री कार्तिक स्वामी जी समिल्लित हुवे , यह आयोजन श्री जगदीश प्रशाद झाबरमल तिबरेवाला यूनिवर्सिटी राजस्थान में दिनांक 16/02/2024 से 19/02/2024 तक चुरेला,जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होंगे । ग्रेपलिंग (कुश्ती) खेल के ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में सम्मिलित होने हेतु पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी के द्वारा भी छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला – रायपुर और दुर्ग जिले के मैडलिस्ट खिलाड़ियों को जो हेमचंद यादव विश्विद्यालय दुर्ग और पंडित रविशंकर विश्विद्यालय रायपुर को पत्र प्रेषित किया गया था , इसके बावजूद उन खिलाड़ियों को कोई मौका नही दिया गया जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय विश्विद्यालयो में अध्ययनरत मैडलिस्ट खिलाड़ियों की टीम न भेजेने पर ग्रेपलिंग खेल के खिलाड़ी मजबूर होकर प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एडमिशन लेकर इस खेल में सम्मिलित होने पहुचे , जिश्मे खुशी तिवारी ( सेंट्रल यूनिवर्सिटी कर्नाटक) से जो छत्तीसगढ़ प्रदेश (रायपुर) के खिलाड़ी ने रजत मैडल जीतकर प्रथम बार मे ही इतिहास रचा है । इस जीत की खुसी पर ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ छत्तीसगढ़ के सभी ऑफिसियल और सदस्यगणों के द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए है ।
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग (कुश्ती) चैंपियनशिप में सम्मिलित होने छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी रवाना। *दुर्ग *(ट्रैक सीजी न्यूज/सतीश पारख़)
Previous Articleशासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में धूम धाम से हुआ विदाई समारोह का आयोजन। सरगुजा उदयपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान
Next Article भिलाई में दो दिन और लगेगा दिव्य दरबार।
Related Posts
Add A Comment