ग्राम मर्रा मे दो दिवसीय झांकी का कार्यक्रम नव निखिल भजन मंडली एवं समस्त ग्रामवासी मर्रा के द्वारा आयोजित किया गया है l जिस में प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि भाजपा मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू एवं अध्यक्षता दक्षिण मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू विशेष अतिथि पालेश्वर ठाकुर सरपंच मर्रा, एवं रमेश देवांगन सेलूद के आतिथ्य में सुभारम्भ हुआ l खेमलाल साहू ने कहा कि गाँवो में धर्म मंच के माध्यम से ही वातावरण शुद्ध और संस्कारी होता है l हर गाँव मे विभिन्न धार्मिक आयोजन का होते रहना जरूरी है l इससे नया पीढ़ी को धर्म से जोड़े रखना कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है l लालेश्वर साहू ने कहा कि आयोजन के माध्यम से पौराणिक कथा को वर्तमान समय मे हर धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से ही आत्मसात किया जाता है l हमारे अंदर की बुराई को त्यागकर अच्छाई का वाश हो ऐसी धर्म के प्रति विचार बनते है l हम हिन्दू समाज के लोग धर्म के प्रति आस्था रखकर ही सेवाभाव को क्रियान्वित करते है l उक्त अवसर पर खिलावन गुरुजी, अर्जुन सिंह ठाकुर, लालाराम वर्मा, अहीर, नारद वर्मा, टेकराम साहू, मकुद विश्वकर्मा, वासु वर्मा, छतर वर्मा, होरीलाल वर्मा, किशन वर्मा, परस धर्मगूड़ी, विनोद राजपूत एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे l
Related Posts
Add A Comment