एकलव्य आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय प्रेमनगर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण। शशी रंजन सिंह*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
) :– लक्ष्य का निर्धारण करो और दृढ़ निश्चय के साथ उसे पाने के लिए लग जायें यह बात एकलव्य आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय प्रेमनगर पहुचें कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने विद्यालय के विद्यार्थियों से बोली। एकलव्य आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा 9 वीं में प्रवेश किया, जहां बच्चों को भूगोल विषय पढ़ाया जा रहा था। इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों से उनके पढ़ाई को लेकर चर्चा की। भूगोल से संबंधित रोचक सवाल उनसे पूछे। जिसका जवाब बच्चों ने उत्साहपूर्वक दिया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मन लगाकर विविध विषय पर किताबें पढ़ने की सलाह दी। हर 15 दिन में विद्यालय की लाइब्रेरी से अलग अलग विधा से संबंधित किताबें पढ़ने की सलाह दी ताकि उनके ज्ञान का दायरा बढ़ सके। उन्होंने बच्चों को सर्वांगीण विकास पर जोर देने के लिये कहा। बच्चों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर उनसे प्रश्न किये, जिसमें प्रियांशी ने उनके प्रेरणा के स्रोत आईएएस को चुनने और आईएएस के इंटरव्यू के सम्बंध में सवाल किये। जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि बहुत से लोग उनके प्रेरणा स्रोत हैं जिसमें उनका परिवार और समय अनुरूप अलग अलग लोगों का स्थान रहा है। आईएएस बनने के पीछे उन्होंने कहानी बतायी की विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों मे आम व्यक्ती के तौर पर उन्होंने भी कई जगह संघर्ष किया इसलिए उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा ताकि एक सकरात्मक पहल की जा सके और व्यवस्थाओं मे बदलवा लाया जा सके। इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी वार्षिक परीक्षा के लिये मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा और अच्छा परिणाम लाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। एकलव्य आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय का पूरा निरीक्षण कर उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को विद्यालय के बेहतर संचालन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।