जय बजरंग सेवा समिति,मुक्त मानस मंडली कौही एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में रामचरित मानस मंथन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे,अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जप ने की,विशेष अतिथि मनोरमा टिकरिहा सरपंच,धनेश्वर देवांगन,राजेंद्र कौशिक,गणेश साहू,मन्नू निर्मल,अलख साहू,हेमलाल सोनकर ने सिया रामचंद्र जी हनुमान जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि शांति की मंगलकामना किए।ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने भांचा राम हम सबके आराध्य देव है।प्रत्येक ग्रामों में चल रही रामनाम की अविरल धारा में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हम सबको मिल रहा है।जप सभापति रमन टिकरिहा ने धर्म नगरी कौही हमेशा से आध्यात्मिकता का केंद्र बिंदु रहा है,उन्होंने आयोजक समिति एवं ग्रामवासियों को बधाई देते हुए समरसता का संदेश दिया।अतिथियों का आभार कामता साहू ने किया।रात्रिकालीन भव्य फागगान का आयोजन हुआ।इस अवसर पर डी आर साहू,राजेश तिवारी,योगेश्वर साहू,कामता पुनेश्वर साहू,लेखनी वर्मा,थानुराम देवांगन,उमाशंकर शुक्ला,संतोष साहू,हेमलाल साहू,धन्नू साहू,मूलचंद साहू,निहालू साहू,अनिता सोनकर,बुद्धदेव साहू,पुरषोत्तम साहू,तुला राम साहू,जयप्रकाश पांडे,धनेश्वर टिकरिहा,भुवन, कमलनारायण,कोमल साहू,गजाधर साहू,संपत निषाद,अमर सिंह निषाद,धनेश्वर देवांगन,दौलत देवांगन,होरी निषाद,चेला राम निषाद आयोजक समिति सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment