जगदलपुर, ट्रैक सीजी न्यूज़, दिनेश के.जी.। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेशानुसार एवं निर्देशन पुलिस ऑडिटोरियम शौर्य भवन में 34 वे यातायात सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में अलग अलग स्कूलों के बच्चो के द्वारा यातायात जागरूकता से संबंधित प्रस्तुति – कविता, भाषण एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई ।कार्यक्रम में यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों में से प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं इनाम वितरण किया गया । साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों , घायलों के सहायता करने वाले ट्रैफिक मितानों ,हाईवे पेट्रोलिंग व ११२ में घायलों के तत्काल सहायता पहुँचाने में मदद करने वाले कर्मचारियों इत्यादि को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ सिन्हा के द्वारा माह भर में यातायात विभाग में किए गए कार्यो के विवरण के संबंध में संक्षेप में प्रारूप पठन किया गया साथ ही तत्संबंध में वीडियो एवं प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया ।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के प्रारूप पठन करने के अलावा ,महापौर श्रीमती सफ़ीरा साहू श्री धरमलाल सैनी ,आईजी श्री पी सुंदर राज ,कलेक्टर श्री विजय दयाराम के ,श्री संजय पांडेय , ने अपने उदबोधन के माध्यम से लोगो को यातायात नियमों का पालन करने एवं नियमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में उपरोक्त वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा ज़िला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे ,सीआरपीएफ़ 80 BN से श्री दिनेश कुमार ,अतिरिक्त पुलिस श्रीमती मेघा टेम्बूलकर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री योगेश देवांगन ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार ,यातायात तथा अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा शहर के आम नागरिक, स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी गण, वाहन चालक भी उपस्थित रहे।
Previous Articleमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 फरवरी को अमरकंटक प्रवास पर रहेंगे
Related Posts
Add A Comment