विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत उतई आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए इस दौरान उन्होंने आम जनमानस को योजनाओं की विस्तृत जानकारी और लाभार्थियों को उसउसका लाभ दिलाने हेतु अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिनका सपना भारत के अंतिम छोर के व्यक्ति का जीवन का उत्थान हो सके इस उद्देश्य को लेकर विभिन्न जनहित कारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया और इन योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में सुधार भी हुआ वर्तमान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कई ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति होते हैं जिन्हें योजनाओं की जानकारी का अभाव होता है जिसके चलते हुए इस योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं शिविर के माध्यम से इस योजना की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न योजना जैसे की उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौर सुजला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, आयुष्मान भारत योजना शाहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठा सके प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के द्वारा भी विभिन्न जनहित कार्य योजनाएं चलाया जा रही है जिससे आम जनमानस लाभ ले पा रहे हैं अधिकारी सीएमओ नायक ,योगेश्वर सिंह, ए आर साहू, महामंत्री सोनू राजपूत, पार्षद सतीश चंद्राकर, सरस्वती साहू, नरेंद्र साहू ,खूब लाल चंद्राकार, लक्ष्मी नारायण साहू, रूपेश पारख, विमल कामडे ,हितग्राही उषा सिंन्हा, खुशबू वर्मा उपस्थित रहे l
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के आयोजन का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ आम जन को दिलवाना —– ललित चंद्राकर। *दुर्ग ग्रामीण *(ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment