शासकीय प्राथमिक शाला खोपली में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन किया गया।प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक श्री सी. एल.रघुवंशी जी के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला खोपली में बसंत पंचमी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया ।सर्वप्रथम बच्चो के द्वारा आए हुए पालको और अतिथियों का स्वागत फूलों की बरसात से किया गया ।उसके बाद मंच का सफल संचालन शिक्षक गिरीश साहु के द्वारा किया गया,गिरीश साहु ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला और मां सरस्वती पूजन क्यों किया जाता है पौराणिक कथाओं के माध्यम से बच्चो और पालकों को बताया ।इसके बाद मां सरस्वती का पूजन आए हुए सभी अतिथियों ,शिक्षको व बच्चो के द्वारा विधि विधान से पूजा किया गया तत्पश्चात पूर्व सरपंच फत्तेलाल वर्मा जी के द्वारा पालकों व बच्चो को संबोधित करते हुए बसंत पंचमी की बधाई दिया गया ।प्राथमिक शाला के शिक्षिका श्रीमती संतोषी कश्यप के द्वारा बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला गया।इसके बाद बच्चो ने अपने अपने माता पिता का आरती उतारकर फूल माला से स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया गया।शिक्षक दीपक साहु ने सभी पालकों से अपने बच्चो को नियमित शाला भेजने का आग्रह किया।आभार प्रदर्शन शिक्षक कुमार साहु के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पूर्व सरपंच फत्तेलाल वर्मा,शाला के शिक्षक कुमार साहु,श्रीमती रामेश्वरी चंदेल,श्रीमती संतोषी कश्यप,श्रीमती रोशनी चंद्राकर, श्री दीपक साहु, श्री गिरीश कुमार साहु, पालक रानू यादव,दानेश्वरी चंद्राकर,शारदा चंद्राकर, पेमेश्वरी,राजेश्वरी,गंगोत्री,श्यामली,देवकुमारी,अंजू सहित अनेक पालकगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment