ज्ञातत्व है कि दुर्ग सांसद विजय बघेल बजट सत्र में व्यस्त होने के कारण सत्र के पश्चात दिनांक 11 फरवरी को जगतगुरु पद्म विभूषण श्री रामभद्राचार्य से भेंट कर उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और भिलाई में हो रहे श्रीराम कथा एवं हनुमत महायज्ञ के संदर्भ में वार्ता कर उन्हीं के दिशा निर्देश पर इस विराट आयोजन में आंशिक परिवर्तन किया l निशु पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया की दुर्ग सांसद विजय बघेल 12 फरवरी को दुर्ग लोकसभा के सभी प्रबुद्ध लोगों से बैठक कर जगत गुरु श्री रामभद्राचार्य जी के दिशा निर्देश व आयोजन में हुए आंशिक परिवर्तन को सभी के साथ साझा किया l इस विराट आयोजन में सर्वप्रथम मातृशक्ति द्वारा 15 फरवरी को सुबह 10:00 बजे गणेश मंदिर सेक्टर 5 में एकत्रित होकर कथास्थली जयंती स्टेडियम ग्राउंड सिविक सेंटर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी इसके पश्चात 16 से 22 फरवरी तक महागुरु श्री राम बालक दास जी महाराज के मार्गदर्शन में व सिद्ध साधु संतों द्वारा भिलाई के इस पावन धरा पर पहली बार प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक कष्ट निवारण व मनोकामना पूर्ति हेतु 108 कुंडीय संकट मोचन हनुमत महायज्ञ किया जा रहा है साथ ही सम्पूर्ण राम भक्तों हेतु दोपहर 2बजे से संध्या 5 बजे तक ” श्री राम कथा ” सिद्ध संतो द्वारा किया जाएगा l महागुरु श्री राम बालक दास महाराज ने अपने श्री मुख से बताया कि सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में हो रहे इस आयोजन की भव्यता न भूतों न भविष्यति होगी l 16 से 22 फरवरी संध्या 6 बजे से 7 बजे तक ” श्रीयज्ञकुंड ” भगवान की महाआरती होगी जिसका स्वरूप श्री गंगा आरती के समानांतर होगा l इसके साथ शिव तांडव स्त्रोतम एवं पार्थिव शिवलिंग की भस्म आरती होगी तथा श्री हनुमानजी की सामूहिक चालीसा एवं आरती के साथ समापन होगा l सांसद विजय बघेल व उनकी अर्द्धागिनी श्रीमती रजनी बघेल जगत गुरु श्री राम भद्राचार्य जी के साथ हुई वार्ता के बारे में बताते हुये कहा कि जगत गुरु ने स्वयं कहा कि उनको स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होने पर वे भिलाई अवश्य आयेंगे l
Related Posts
Add A Comment