केंद्र व राज्य सरकार की सभी ग्रामीण योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत सचिवों की ही महती भूमिका/कार्य पंचायत सचिवों का नाम विभागों का * दुर्ग *(ट्रैक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
” प्रदेश पँचायत सचिव संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व दुर्ग जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू ने सचिव संघ प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ट्रेक सीजी न्यूज से मुलाकात में पँचायत सचिवो के कार्यों और उनके हितों को लेकर खुलकर बातें रखी ।उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं को ग्राम के अंतिम छोर के ब्यक्ति तक पहुचाने में पंचायत सचिवों का ही प्रमुख योगदान रहता है व सचिव के सहयोग ओर कार्य के प्रति पूर्ण मेहनत और ईमानदारी से ही हर योजना को जमीनी स्तर पर सफल बनाते है । पँचायत सचिव विगत 28 वर्षों से शासकीयकरण की मांग को लेकर शासन प्रशासन के समक्ष अपनी पीड़ा रख रहे है। भाजपा सरकार के घोषणा पत्र में पँचायत सचिवों के परिवीक्षावधि पश्चात शासकीयकरण शामिल है व मोदी जी के गारंटी में है जिसके कारण पँचायत सचिवों की शासकीयकरण लोकसभा चुनाव से पूर्व कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व पँचायत मंत्री विजय शर्मा व सरकार पर प्रदेश भर के पंचायत सचिव पूर्ण भरोसा व आश्वस्त है।ग्राम पंचायत में पँचायत सचिव 29 विभाग के 200 प्रकार के काम करते है अपने मूल विभाग के कार्य को करते हुए अन्य विभाग के कार्यों को भी सफलता पूर्वक सम्पन्न करते है और सम्मान उन सम्बंधित विभाग को मिलता है वर्तमान में महिला बाल विकास के महतारी वन्दन योजना, खाद्य विभाग के राशनकार्ड नवीनीकरण, स्वास्थ विभाग के आयुष्मान कार्ड, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधानमंत्री आवास योजना, विभाग के प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसे विभिन्न कार्यो को पँचायत सचिव शासकीयकरण की आस में बिना विरोध किए पूर्ण उत्साह के साथ कर रहे है व शासन से एक ही मांग है कि पँचायत सचिवों को परिवीक्षावधि पश्चात शासकीयकरण की सौगात देकर 28 वर्षो से पीड़ित पँचायत सचिवों को न्याय प्रदान करें।