रविवार को रायपुर से लगे अमलेश्वर गांव में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं उसके राजनैतिक विंग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का केन्द्रीय बैठक संपन्न हुए, इन बैठकों में दोनों संगठनों ने हसदेव बचाओ आंदोलन के आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा भी बनाई हैं। आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का सर्वसम्मति से फैसला लिया, पारंपरिक माघी पुन्नी मेला का नाम एवं स्वरुप बदलने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया। इवीएम के द्वारा लोकतंत्र की हत्या की साजिश पर भी चर्चा हुई। दोनों संगठनों ने अपने संगठन विस्तार किये एवं वृहद सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय यादव ने सतत हसदेव बचाओ आंदोलन के तहत अगले कदम के रुप में एक विशाल मानव श्रृंखला निर्माण की घोषणा की जिसमें छत्तीसगढ़ के मूल प्रजाति के छत्तीस पौधों को विधानसभा भवन के सामने रोपने एवं प्राचीन खारून नदी के पावन जल को महादेव घाट मंदिर के महादेव को अर्पित कर उसी जल से पौधों को सिंचित करने की बात कही। पौधे एवं जल के पात्र मानव श्रृंखला में खड़े लाखों पर्यावरण रक्षकों के हाथों से हस्तांतरित होते हुए लगभग बीस किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। हसदेव जंगल की रक्षा के लिये किया जा रहा यह अद्वितीय कार्यक्रम फरवरी के अंतिम सप्ताह में संपन्न किया जाएगा। इस कार्यक्रम की गूंज पूरे विश्व के साथ साथ हमारे गूंगे-बहरे जनप्रतिनिधियों तक जरूर पहुंचेगी।इस अवसर पर प्रदेश संयोजक गिरधर साहू के सहमति से डॉ यादव ने नये प्रदेश महामंत्री सहित पंद्रह जिलों में संगठन विस्तार करते हुए जिलाध्यक्षों की घोषणा की हैं। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल ने अपने केन्द्रीय पदाधिकारियों की विधिवत घोषणा की एवं पंद्रह जिलों के जिलाध्यक्षों से सभी का परिचय कराया, आगामी अधिवेशन तक समस्त जिलों के पदभार एवं आफिस बेयरर्स की सूची जारी करने की बात कही। सदन की सहमति से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में पूरी ताकत से लड़ने का ऐलान किया ताकि छत्तीसगढ़ियों के शोषण की आवाज़ को दिल्ली दरबार तक पहुंचाया जा सके। राजिम माघी पुन्नी मेला के मूल छत्तीसगढ़िया स्वरुप को वर्तमान सरकार द्वारा अचानक बदल कर कल्प कुंभ कर देने के प्रयासों को सदन ने छत्तीसगढ़ की महान संस्कृति और पुरखों की विरासत के उपर आक्रमण बताया एवं इसका पुरजोर विरोध करने का संकल्प पारित किया गया। उत्साह से लबरेज पार्टी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के स्थानीय क्षेत्रीय समस्याओं से लड़ने-भिड़ने वाली एकमात्र तीसरी राजनैतिक शक्ति जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के बैनर तले लोकसभा सहित स्थानीय नगरीय निकाय चुनावों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भी भागीदारी निभाने का वचन दिया।जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने नये प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पार्टी सुप्रीमो अमित बघेल के द्वारा किया गया व सभी को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाया गया नव नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार है – केन्द्रीय उपाध्यक्ष – चन्द्रकांत यदु, महासचिव – भूषण साहू, सचिव – देवेंद्र नेताम, सहसचिव – राजकुमार (राजू) साहू, कोषाध्यक्ष – धर्मेन्द्र चंद्रहास, कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र रथ, अरुण गंधर्व, दिनेश वर्मा तथा रायपुर जिला शहर अध्यक्ष धीरेन्द्र साहू, रायपुर ग्रामीण योगेश साहू, कोरबा जैनेन्द्र कुर्रे, बालोद चंद्रभान साहू, मुंगेली परस राम यादव, बिलासपुर शैलू ठाकुर, राजनांदगांव मनीष देवांगन, रायगढ़ मुकेश चौहान, दुर्ग शहर पंकज चतुर्वेदी, दुर्ग ग्रामीण मधुकान्त साहू, गरियाबंद भोज नेताम, धमतरी निखिलेश देवान, महासमुंद नरेश पोर्ते, बेमेतरा राजेन्द्र पटेल, बलोदाबाजार भाठापारा से सुरेंद्र यदु की नियुक्ति हुई साथ में रायपुर ग्रामीण महिला अध्यक्ष कविता सेन, रायपुर शहर लक्ष्मी नाग, बेमेतरा रुखमनी निषाद, भिलाई से श्वेता पटेल को बनाया गया।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का केन्द्रीय महाधिवेशन संपन्न, क्रान्ति सेना का प्रादेशिक सेनानी जुराव का हुआ आयोजन रायपुर। विनोद बघेल/ट्रैक सीजी
Related Posts
Add A Comment