क्षेत्र के शक्ति केन्द्र सेलूद के बूथ में प्रखर राष्ट्रवादी उत्कृष्ट संगठनकर्ता पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनाई गई l उक्त अवसर में खेमलाल साहू मण्डल अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी हिंदुत्व, सनातन राष्ट्रवाद और अंत्योदय की भाव की अलख जगाने वाले असंख्य कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से सीख लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस विचार को पहुंचाये एवं अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाये यही हमारे तरफ से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी l ऐसे महान व्यक्तित्व और संगठन कार्य के प्रति धेय्यनिष्ट निष्ठावान कर्मठ जुझारू प्रखर वक्ता संगठन शिल्पी एवं समाज के अंतिम पंक्ति में बैठा व्यक्ति की चिंता करने वाले महामानव की पुण्य तिथि पर उन्हें पुनः हम नमन करते हैं l शक्तिकेन्द्र संयोजक रमेश देवांगन ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता एवं अंत्योदय का नारा देने वाले दीनदयाल उपाध्यायजी का कहना था कि अगर हम एकता चाहते हैं, तो हमें भारतीय राष्ट्रवाद को समझना होगा l जो हिंदू राष्ट्रवाद है और भारतीय संस्कृति हिन्दू संस्कृति है। उनका कहना था कि भारत की जड़ों से जुड़ी राजनीति, अर्थनीति और समाज नीति ही देश के भाग्य को बदलने का सामर्थ्य रखती है l उक्त अवसर पर ग्राम सेलुद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया । जिसमे प्रमुख रूप से मध्यमंडल पाटन भाजपा अध्यक्ष खेमलाल साहू, शक्ति केंद्र प्रभारी रमेश देवांगन, ग्राम पंचायत सेलुद के सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, बूथ अध्यक्ष भोलाराम साहू, बूथ अध्यक्ष राजू देवांगन, वरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता मुक्तुराम साहू, लक्ष्मण वर्मा, हितेश साहू, श्रीमती शैल साहू, श्रीमती किरण सोनवानी पंच, श्रीमति भुनेश्वरी साहू और श्रीमति डीलीश्वरी देवांगन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
शक्तिकेंद्र सेलुद में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंति। हिंदुत्व, सनातन राष्ट्रवाद और अंत्योदय के भाव की अलख जगाने वाले असंख्य कार्यकर्ता पंडित जी के जीवन से सीख ले समाज के विकास में कार्य करें…खेमलाल साहु। *पाटन *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment