जिले में 95 हजार 670 बच्चो को दी जाएगी एलबेंडाजोल की खुराक
कृमि मुक्ति दिवस पर सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दिया गया टैबलेट
बीजापुर 11फरवरी 2024। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 10 फरवरी दिन शनिवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल बीजापुर में बच्चों को कृमि नाशक “एलबेंडाजोल” गोली की खुराख खिलाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने जिले के शत प्रतिशत बच्चों को एलबेंडाजोल की खुराक देने के निर्देश दिए है। बच्चों में बढ़ते कुपोषण की रोकथाम शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के तहत 1 से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को आंगनबाड़ी केंद्रों सरकारी व निजी विद्यालयों में एलबेन्डाजोल गोली (पेट के कीड़े मारने की दवा) निःशुल्क खिलाई जाएगी। इसके बाद 15 फरवरी को मॉप अप दिवस मनाया जाएगा। इस 10 अगस्त को छूटे हुए बच्चों को एलबेंडाजोल गोली खिलाई जाएगी। इन अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके, प्राचार्य श्री अमित गांधरला जिला टीकाकरण अधिकारी श्री विकास गवेल, श्री नीलकंठ जोशी सहित शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे।सीएमएचओ डॉ अजय रामटेके ने बताया कि जिले में लगभग 95 हजार 670 बच्चों को डिवार्मिंग गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1 से 2 वर्ष तक के बच्चे को ऐल्बेण्डाजोल 400 एमजी की आधी गोली को दो चम्मच के बीच में रखकर चूरा करके स्वच्छ पीने के पानी में घोलकर पिलाई जाएगी एवं 2 से 6 साल के बच्चे को 1 गोली चबाकर खाने को दी जाएगी। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उन्हें भी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी।