रेलवे स्टेशन से 7 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले 20 विधानसभा क्षेत्र के राम भक्त अयोध्या से प्रभु श्री राम के दर्शन कर आज दुर्ग रेलवे स्टेशन में पहुंचे तो दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर ने फूलमाला हार पहनाकर गाजे बाजे के साथ उनका अभिवादन किया प्रभु श्री राम के दर्शन कर लौटने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक सहित कई वरिष्ठ नेता गण रहे इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि हर इंसान का सौभाग्य नहीं होता कि प्रभु श्री राम के श्रीमुख का दर्शन अयोध्या में कर पाए हर इंसान को प्रभु श्री राम अपने दर पर बुलाते भी नहीं आज आस्था स्पेशल ट्रेन से लौटे राम भक्त जिन्होंने प्रभु राम के दर्शन कर लिए उनका जीवन धन्य हो गया मैं अभिवादन करता हूं साथ ही प्रभु श्री राम से कामना करता हूं हमेशा हमारे देश और छत्तीसगढ़ को खुशहाल रखें और हर इंसान आपके बनाए हुए मार्ग पर चले दर्शन कर लौटने वालों में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार दिलीप साहू अलका बाघमार मंत्री रोहित साहू दीपक चोपड़ा कार्यालय मंत्री मनोज सोनी मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय ताम्रकार मदन बढई गिरेश साहू शैलेंद्र सैंडे फते लाल वर्मा सोनू राजपूत दिव्या कलिहारी जय श्री राजपूत गायत्री वर्मा ममता देवांगन रीता मेश्राम बंटी चौहान राहुल पंडित अनुपम मिश्रा पूनम चंद सपहा सहित बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या से दर्शन कर लौटे
Related Posts
Add A Comment