छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार का यह बजट अमृत काल के नीव का पत्थर साबित होगा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास को अंगीकार करने वाला बजट है मोदी की गारंटी को अल्प समय में धरातल में लाने वाला यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास का मिल का पत्थर साबित होगा उक्त बातें अ ल्का चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य ने गांव चलो अभियान घुचापाली में आयोजित कार्यक्रम में कहीं अलका ने कहा कि 1.47 लाख करोड़ का यह वार्षिक बजट सूर्योदय से सुशासन वाला विष्णु बजट है मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कृषक उन्नति योजना 400 यूनिट बिजली फ्री रामलला दर्शन योजना पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच जल जीवन मिशन कृषक मजदूर योजना तेंदूपत्त संग्राहक योजना वाला यह पेपर लेस बजट है GYAN गरीब युवा अन्नदाता नारी को समर्पित यह बजट से छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग खुश हैं ना कोई नया कर ना ही टैक्स से आम आदमी राहत महसूस कर रहे हैं अलका ने कहा कि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे 15 सालों में भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को सजाया संवारा किंतु 5 साल के कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ अपराध भ्रष्टाचार माफियागढ़ बन गया था जिसे पुन पटरी पर लाकर सुशासन की ओर जाने वाला यह बजट है यह विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प का बजट है।
विष्णु बजट छत्तीसगढ़ के विकास के मिल का पत्थर साबित होगा: अलका चंद्राकर । बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
Related Posts
Add A Comment