हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की वेट लिफ्टिंग महिला टीम के 02 खिलाडियों ने दिनांक 07-08 फरवरी 2024 को हिमांचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित आॅल अंडिया प्रतियोगिता में जीत हासिल कर खेलो इंडिया खेल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई की। डाॅ. दिनेश नामदेव संचालक, शारीरिक शिक्षा ने बताया कि वेट लिफ्टिंग महिला टीम के सोनाली यदु 64 किग्रा वजन वर्ग तृतीय स्थान प्राप्त की साथ ही नेहा सोनकर 64 किग्रा वजन वर्ग में टाॅप 16 में स्थान प्राप्त कर खेलों इंडिया के लिए क्वालीफाई किया तथा दोनों खिलाड़ी अरूनांचल प्रदेश में दिनांक 24-28 फरवरी 2024 को आयोजित खेलों इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेगे। टीम के मैनेजर श्री अजय लोहार है। ज्ञात हो कि चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर पूर्वी क्षेत्र वेट लिफ्टिंग महिला प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम में शामिल 10 में से 10 खिलड़ियों ने आंल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया था। खिलाड़ियों इस शानदान प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव श्री भूपेन्द्र कुलदीप जी व खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव जी ने बधाई व शुभकामनाएं दिये। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के लगातार उच्च प्रदर्शन तथा पिछले वर्षों से आॅल इंडिया खेल प्रतियोगिता में बढ़ती हुई सफलता पर विश्वविद्यालय में हर्ष का माहोल है।
हेमचंद् यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की आल इंडिया प्रतियोगिता में वेट लिफ्टिंग महिला टीम सोनाली यदु ने तृतीय स्थान प्राप्त की वही नेहा सोनकर ने टाॅप 16 में रेंक प्राप्त कर खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई किया। दुर्ग (ट्रैक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment