राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
मां अंबा दर्शन एवं श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव में श्रद्धालु जिले से 350 बसों में अंबाजी दर्शन के लिए निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे
12 से 16 फरवरी-2024 तक अम्बाजी में श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। अम्बाजी गब्बर में 51वां शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव आयोजित होगा।* *शक्ति, भक्ति का सुखद संयोग एक ही स्थान पर 51 शक्तिपीठों के दर्शन करने का अनमोल अवसर है श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव… अम्बा के दर्शन हेतु निःशुल्क यात्रा एवं श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव का विशेष आयोजन किया गया है साबरकांठा जिला प्रशासन। जिले से 12 से 16 फरवरी तक प्रतिदिन 70 बसें एवं 5 दिनों में कुल 350 बसों द्वारा श्रद्धालुओं को निःशुल्क अम्बाजी दर्शन कराये जायेंगे। इस यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को निःशुल्क बसों से ले जाने से लेकर परिक्रमा व दर्शन के बाद वापस लाने के अलावा उन्हें नाश्ता, पेयजल व अन्य आवश्यक व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गयी है. जरूरत का समय. और परिक्रमा के दौरान भोजन की व्यवस्था अम्बाजी ट्रस्ट द्वारा की जाएगी।जिला प्रशासन ने साबरकांठा जिले के भक्तों से अम्बा की 51वीं शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव में भाग लेने का अनुरोध किया है।