अमेरा कोल माइंस में कोयला चोर के द्वारा कर्मचारी से मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया जिस पर उप प्रबंधक लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया भगवान तिवारी पिता बिरीजा तिवारी उम्र 52साल वर्तमान में अमेरा ओ0सी0पी0 में नोडल आफिसर डिस्पेच (उप प्रबंधक) के पर खान प्रबंधक अमेरा मे आदेश पर पदस्थ हूं। मेरा प्रतिदिन अमेरा ओ0सी0पी0 में कोयला डिस्पेच करने की ड्यूटी लगा हुआ था। जो मैं अपना ड्यूटी कर रहा था कि दोहपर करीब 3.00 बजे अमेरा ओ0सी0सी0 के पास आलम साय राजवाड़े एवं उसके अन्य 01 साथी कोयला चोरी करने की नियत से आये जिनको मेरे द्वारा मना करने पर आलम साय एवं उसका साथी के द्वारा शासकीय कार्य में व्यधान उत्पन करते हुये मेरे को गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये कोयला पत्थर से एवं डण्डा से मारपीट किये है। मारपीट से मुझे सिर, पीठ, हथेली में चोट लगा है। घटना अमेरा स्टॉफ के रामाशंकर दुबे, एच०के.नापित देखे एवं बीच बचाव किये है। लखनपुर पुलिस के द्वारा धारा 294 506 323 332 353 अपराध मामला दर्ज किया
अमेरा कोल माइंस पर कोयला चोरों द्वारा अधिकारियों पर जानलेवा हमला।सरगुजा लखनपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment