गांव चलो अभियान के तहत आज जिला भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यालय सक्ती में बैठक आयोजित की गई जिसमें अभियान के जिला संयोजक मांगेराम अग्रवाल के आग्रह पर सक्ती विधानसभा के नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम पटेल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्री कसेरा, चेतन साहु नगर संयोजक, आदित्य अग्रवाल, सूर्य प्रकाश, तेजलाल राठौर के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता राम अवतार अग्रवाल एवम अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने उपस्थित रह कर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।इस संबध में जिला संयोजक ने बताया कि अभियान के तहत नियुक्त प्रभारी गांव में रात्रि विश्राम के साथ बैठक लेकर गांव के राजनीतिक परिस्थिति से रुबरु हो प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे तो वहीं नगरीय क्षेत्र में भी वार्डवार जानकारी एकत्र करना है। इस अवसर पर उपस्थित रामअवतार अग्रवाल एवम अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि प्रभारी संयोजक गांव के प्रमुख लोगों के साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकताओं से भी प्रत्यक्ष भेंट कर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर यह महत्वाकांक्षी गांव चलो अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
गांव चलो अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक आयोजित। सक्ती/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन
Related Posts
Add A Comment