बीजापुर 07 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने दुर्घटनाजन्य स्थानों पर रैम्बलर स्टीप लगाने का निर्देश दिए। जिले के चिन्हांकित स्थानो पर ब्लींकर लगाने, खतरनाक व अन्धे मोड़ों पर सड़क के किनारों की साथ-सफाई व पेड़ों पर रेडियम लगाने हेतु निर्देशित किए साथ ही बसों के वाहन चालकों को शहर के निर्धारित चार बस स्टॉप स्थानों पर ही यात्रियों को उतारने व चढ़ाने का निर्देश दिए। अप्रशिक्षित वाहन चालकों को कौशल विकास योजना के तहत ड्रायवर का प्रशिक्षण जिला बीजापुर में दिया जाएगा यह दो महीने का कोर्स है जिसके बाद हितग्राहियों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।नगर के सड़क किनारों पर अवैध दुकान अधिग्रहण, अवैध पोस्टर, होर्डिंग आदि को हटाने की बात कही। शहर में पार्किंग व्यवस्था, आटो-टैक्सी के ठहरने के लिए एक उचिंत स्थान की व्यवस्था करने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए। वाहन चालकों को पूर्ण दस्तावेजों के साथ वाहन चलाने एवं थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं होने से उनको बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है जिसके लाभ के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिए। 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों को विद्यालय परिसर में वाहन लाने प्रतिबंध लगाने की चर्चा के साथ ही सभी स्कूलों में यातायात नियमों के बारे में छात्रों को जागरूक करने कलेक्टर ने निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत बीजापुर श्री हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, यातायात नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री विनीत साहू, परिवहन अधिकारी श्री किशन लाल मोहर, सीएमओ नगर पालिका बीजापुर श्री पाल दास एनएच, पीडब्ल्यूडी, पीएमजेएसवाय के कार्यपालन अभियंता,रेडक्रॉस के जिला संगठक सहित सुरक्षा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment