शिक्षक प्रेमचन्द साव एवं राजकुमार निषाद के नेतृत्व में हुआ ।खेल मानसिक,शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण-पीसी साव*बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शिक्षा में गुणवत्ता का उद्देश्य लिए एवं छात्रों में सर्वांगीण विकास हेतु शासकीय प्राथ.एवं पूर्व माध्य शाला अरेकेल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक प्रेमचन्द साव एवं राजकुमार निषाद के नेतृत्व में किया गया। विकास खंड बसना स्थित मिडिल स्कूल अरेकेल में वार्षिक शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक प्रेमचन्द साव एवं राजकुमार निषाद के नेतृत्व में किया गया,जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत अरेकेल के सरपंच प्रतिनिधि थानसिंह जगत एवं अंतर्राष्ट्रीय रंगोली कलाकार शिवा मानिकपुरी रहे।मुख्य अतिथि ने बच्चों की सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सौ मीटर दौड़,दो सौ मीटर दौड़,रिले रेस,त्रिटंगी दौड़,स्लो साइकिल रेस,कलश दौड़,बोरा दौड़, फुगड़ी,कुर्सी दौड़,लंबी कूद,ऊंची कूद,गोला फेंक,तवा फेंक,भौंरा,कबड्डी,खो-खो, विज्ञान, गणित,अंग्रेजी रेस व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया।सौ मीटर दौड़ बालक में जोगेश यादव,सुजल यादव,बालिका वर्ग में सुहानी जगत,भारती यादव,दो सौ मीटर दौड़ बालक में लोकेश सिदार, जोगेश यादव,बालिका में लता साव, सुहानी जगत,त्रिटंगी दौड़ बालक राहुल यादव,शिवम देवांगन एवं सुजल,चुड़ामणी बालिका में पुष्पांजली,सुमन एवं गितिका,सुहानी, फुगड़ी में देविका नंदे,खुशी सिदार, बोरा दौड़ बालक में लक्ष्य,छबि गिरी, बालिका में उर्वशी,गितिका,रिले रेस में जितेंद्र,राहुल,जोगेश,लोकेश बालिका में गितिका दास,सुहानी,भारती,सोनल,लंबी कूद बालक में जोगेश,लक्ष्य बालिका वर्ग में सुहानी,भारती कलश दौड़ में भारती,प्रभा सिदार भौंरा दौड़ बालक में राहुल,शिवम बालिका में सुहानी, कुंती, स्लो साइकिल रेस बालक में जितेंद्र,आनंद बालिका में कुंती,भारती लंगड़ी दौड़ में भारती,लता साव चम्मच दौड़ बालक में शिवम,राहुल बालिका में भारती,ज्योति कुर्सी दौड़ में गितिका,छबि गिरी ऊंची कूद बालक में जोगेश,लोकेश,बालिका में सुहानी जगत,भारती,गोला फेंक में लोकेश,राहुल क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम संयोजक शिक्षक प्रेमचन्द साव ने कहा कि खेल मानसिक,शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।यह हमें स्वस्थ रखने,दिमाग की क्षमता को विकसित करने,सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है।यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने,संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल के शिक्षक प्रेमचन्द साव,राजकुमार निषाद शासकीय प्राथमिक शाला अरेकेल के सहायक शिक्षक सरिता सिदार,आसमां परविन,अंतर्राष्ट्रीय रंगोली कलाकार शिवा मानिकपुरी, प्राथमिक शाला अरेकेल के प्रधान पाठक श्रीमती रत्ना कर,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष साहेब दास सहित सदस्य गण,पालकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आयोजन में बाल कैबिनेट का भी महत्वपूर्ण भूमिका रहा।