भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी तहत महिला बहनों के सम्मान स्वाभिमान सशक्तिकरण हेतु मातृ वंदन योजना शुरू की यह योजना महिलाओं के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा₹1000 प्रतिमाह महिलाओं के खाते में आने से उनका जीवन स्तर में सुधार आएगा महिला बहने किसी कांग्रेसियों के दुष्प्रचार बहकावे में ना आए उक्त बातें भाजपा विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा अलका चंद्राकर ने महिला समूह के साथ एक भेंट में कहीं अलका ने कहा की मातृ वंदन योजना का लाभ हर महिला को मिलेगा तलाकशुदा परित्यकता विधवा बहने सभी इसके पात्र हैं सिर्फ नौकरीपेसा आयकर दाता या किसी को 1000 से ज्यादा पेंशन मिल रहा है वही इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगे अलका ने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपने ग्राम वार्ड में महिला बहनों के मातृ वंदन योजना फॉर्म भरने में सहयोग करें कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न हो राज्य शासन ने विवाह प्रमाण पत्र हेतु नियम में शिथिल किया है स्वघोषणा पत्र मान्य होगा महिला बहने आधार कार्ड बैंक खाता राशन कार्डअपने पास अनिवार्य रूप से रखें कई विरोधी नेता प्रमाण पत्र को लेकर भ्रम फैला रहे हैं उसके भ्रम में नहीं आना है हमारे विधानसभा में किसी को बहनों को कोई परेशानी हो तो मेरे मोबाइल नंबर 9977841241पर संपर्क कर सकते हैं
मातृ वंदन योजना कांग्रेसियों के बहकावे मे बहने ना आए: अलका चंद्राकर । बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
Related Posts
Add A Comment