डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद द्वारा, महासमुंद जिला में राष्ट्रीय सेवा योजना युक्त संचालित विद्यालय महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का निरीक्षण किया गया । कल दिनांक 03 फरवरी 2023 को डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो ने बुढ़ान शाह जी शासकीय नवीन महाविद्यालय तेंदुकोना द्वारा ग्राम भुरकोनी में आयोजित रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर का निरीक्षण किया गया शिविर में किए गए परियोजना कार्य, बौद्धिक सत्र, रासेयो देशी खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यों की जानकारी लिया गया। डॉ. मालती तिवारी ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारयों के नाम एवं पद से अवगत कराया, रासेयो हमे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच प्रदान करती है, एक अच्छे लीडरशिप की सारे गुण स्वयंसेवकों में निहित हो जाती है । निरीक्षण में गए वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू ने स्वयंसेवकों को रासेयो से दिल से जुड़े रहने को कहा और बी एवं सी प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी एवं उसके लाभ से अवगत कराया । निरीक्षण में गए पीजी महाविद्यालय दलनायक गोपी सिन्हा ने सभी को शुभकामनाएं दी । शिविर में कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार भोई एवं श्रीमती चित्तेश्वरी साहू व स्वयंसेवकों द्वारा डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो ने शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा द्वारा ग्राम सुखरीडबरी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का निरीक्षण किया । डॉ. मालती तिवारी द्वारा शिविर में किए गए कार्यों की जानकारी ली। डॉ. मालती तिवारी ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें और तब तक मत रुके जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर, राज्य स्तरीय शिविर, चिंतन शिविर, साहसिक शिविर, विश्विद्यालय स्तर शिविर, एक दिवसीय शिविर के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराया । शिविर दिनचर्या से संबंधित एवं शिविर के नियमों को बताया गया । शिविर स्थल में डॉ. मालती तिवारी द्वारा पौधारोपण किया गया । शिविर में कार्यक्रम अधिकारी श्री खिलावन पटेल, सुश्री चंपा साहू एवं महाविद्यालय अधिकारी कर्मचारियों सहित शिवरार्थी उपस्थित रहे ।
Related Posts
Add A Comment