स्व राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में एक दिवसीय गौरैय्या चिरैया सरक्षण व घोषला निर्माण साथ ही विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में चेतन साहू बालमित्र थाना खल्लारी को आमंत्रित किया गया था।चेतन साहू ने अपने वक्तव्य में वर्तमान समय मे गौरैय्या चिड़िया जो विलुप्त होते जा रहे है उनके बचाव व सरक्षण के साथ साथ स्वच्छतामहाभियान,यातायात,गुड टच बैट टच एटीएम ठगी आदि विषयों पर चर्चा कर जानकारी दिया।कार्यक्रम में अध्यक्षता पी के भाई ने उक्त पहल की सराहना किया,विशिष्ट अतिथि के रूप में छोटू निषाद द्वारा घोषला निर्माण कराया गया व सरक्षण रुप जोर दिया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार के तरफ से चेतन साहू को विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे प्रयास के लिए मोमेंटो श्री फल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ संध्या भोई डॉ चंद्रिका चौधरी डॉ आर एस पटेल हेमलता पटेल दीपक कुमार द्वारा विशेष योगदान रहा।फोटो
Related Posts
Add A Comment