जिला प्रशाषन एवं यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से जिले में कुपोषण मुक्ति हेतु एक अभियान का शुरुआत जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने हरी झण्डी दिखाकर किया गया था जिसका क्रियान्वयन चिन्हांकित जिले के 50 गांवो में हो रहा है शुरुआती समय में महासमुंद एवम बागबाहरा ब्लाक में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों के द्वारा किया जा रहा है चिन्हांकित पंचायत के निवासी नुक्कड़ नाटक कुपोषण आधारित को बड़े उत्साह के साथ देख रहे है एवं स्वयंसेवियों द्वारा समाज को कुपोषण की पहचान, कुपोषण से सुपोषण की स्थिति में लाने संतुलित आहार, उपरी आहार, निश्चित समय पर टीकाकरण की बाते लोगों को बताई जा रही है जिसे लोग अपनाकर अपने परिवार एवं अपने क्षेत्र को स्वस्थ बना सकते है यूनिसेफ के जिला सलाहकार ऋषभ तिवारी ने बताया कि बसना एवं सराईपाली ब्लाक में भी स्वयंसेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान में महिला बाल विकास के सेक्टर सुपरवाइजर एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मितानिन की भी अहम भूमिका रही है।फोटो
Related Posts
Add A Comment