आईएनसी के निर्देश और स्थानीय नर्सिंग कॉलेजेस द्वारा संचालित व्यवस्थाओं में अंतर से नर्सिंग स्टूडेंट्स के समक्ष भविष्य को लेकर चिंता । *रायपुर *(ट्रेक सीजी न्यूज/ सतीश पारख)
जहाँ एक तरफ इंडियन नर्सिग काउंसिल नई दिल्ली नर्सिंग प्रवेश हेतु सत्र *2024-25* के लिए अधिसूचना जारी कर चूकी है, जिसके अनुसार प्रवेश परीक्षा इस वर्ष 15 जून के पहले व एकेडमिक सत्र 1 अगस्त 2024 से एवं प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित कर चूकी है, वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष ही प्रवेश प्रक्रिया खत्म होने का नाम ही नही ले रही है । ज्ञातव्य हो कि विगत वर्ष जून माह में प्रवेश परीक्षा संपादित हो चूकि थी, और 17 अगस्त से काउंसिलिंग प्रारंभ हो गयी थी, नर्सिग के पहले बैच की पढ़ाई 1 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ भी हो चुकि थी, विगत वर्ष आई एन सी नई दिल्ली ने प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की थी जिसे एक बार बढ़ा कर 30 अक्टूबर 2023 और अंतिम बार बढ़ाकर 30 नवम्बर 2023 कर दी थी लेकिन उसमे शर्त यह था कि प्रवेश की अंतिम तिथि , (अंतिम बार बढ़ रही हैं), वो भी जितने विद्यार्थी ’30 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच प्रवेश लेंगे उन्हें *IRREGULAR BATCH* में प्रवेश दिया जाएगा और आयुष विश्वविद्यालय के नियमानुसार उनकी परीक्षा भी अलग से ली जाएगी !!!छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कालेजो का बस एक ही उसूल है, साल भर स्टूडेंट्स को प्रवेश देना, या जिन स्टूडेंट्स को गलत तरीके से पहले से प्रवेश दे चुके हैं, उन्हें कैसे भी करके अवैधानिक तरीके को ठीक करना….. नोट : *पूरे देश मे 30 नवंबर के पश्चात INCने किसी भी राज्य में प्रवेश की अंतिम तिथि नही बढ़ाई है…..* अब देखना यह है कि कौन सा अधिकारी या नेता इनके झांसे में फस कर गलत निर्णय लेता है…. *संलग्न* :INC नई दिल्ली का दिनाँक 29 जनवरी 2024 का नया आदेश *विचारणीय तथ्य* नर्सिंग के विद्यार्थियों के बीच अब नई बहस शुरू हो गई है, जिन *विद्यार्थियों ने सितम्बर 2023 में* प्रवेश लिया है, *जिनकी पढाई अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी* है, जिन्होंने अपने कालेज और छात्रावास की 1 साल की पूरी फीस (सत्र 2023-24 की ) जमा कर दी है, तो क्या 15 फरवरी 2024 तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी, पुराने पढ़ रहे विद्यार्थियों के साथ उसी बैच में पढ़ाई करेंगे …..?या *INC नई दिल्ली के आदेशानुसार* इस BATCH को *IRREGULAR BATCH* मानकर विश्वविद्यालय द्वारा इस Batch के *विद्यार्थियों की परीक्षा अलग* से ली जाएगी, ताकि पहले से प्रवेशित विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र इस Batch के कारण पिछड़ ना जाए…. *साथ ही* *नए Batch के विद्यार्थियों* की फीस में कुछ कटौती होगी….?क्योंकि छात्रावास में विद्यार्थी *अभी रहने* जाएंगे….नए विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा कैसे किया जाएगा….? क्लिनिकल प्रशिक्षण कब पूरा होगा….?इत्यादि इत्यादि….