पथरिया- गुरुवार को केंद्र की भाजपा नीत नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतिम अंतरिम बजट पेश हुआ ।केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीता रमन ने अंतरिम बजट प्रस्तुत कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कई नवीन घोषणाएं की और अपने वित्तीय लेखा जोखा को विकसित भारत को रोडमैप बताया । के केंद्रीय बजट प्रसारण को देखकर क्षेत्र के राजनीतिक , व्यसायिक , युवा , किसानो , महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए किसी ने देश की दिशा बदलने वाला कहा तो किसी ने पुरानी घोषणाओं को फिर से प्रचारित करने वाला कहा ।निश्चल गुप्ता जिला महामंत्री भाजपा मुंगेली- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विकसित भारत का विजन इस बजट के रूपः म् प्रस्तुत किया है जिसमे 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूपः म् स्थापित करने के लिये आर्थिक गतिविधियों की घोषणा की गई है ।हरिशंकर वर्मा मण्डल अध्यक् पथरिया – केंद्र सरकार का अन्तरिम बजट भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये आर्थिक उन्नति लाने की कार्ययोजना है यह बजट देश के विकास को गति प्रदान करेगा ।कैलाश सिंह भाजपा मण्डल अध्यक्ष सरगांव – भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार का बजट किसानों को आधुनिक खेती के लिये प्रेरित करने वाला है इस बजट में डेयरी, तिलहन , मत्स्य पालन , जैसे व्यवसाय से किसानों की आय बढ़ाने का प्रावधान है ।मनोज पांडेय पार्षद नगर पंचायत पथरिया – अंतरिम बजट राज्य में मोदी गारंटी को पूरा करने के प्रावधानों से भरा है जिसमे तीन करोड़ आवास , आईआईएम , आई आई टी जैसे व्यवसायिक शिक्षा , महिला शसक्तीकरण के लिये आर्थिक मदद , की घोषणा है जो देश के साथ छत्तीसगढ़ को भी नई दिशा देगा।रघु वैष्णब विधायक प्रतिनिधि -केंद्रीय बजट किसान , महिलाओं , युवाओ , को केंद्र में रखकर बनाया गया है बजट घोषणाओं से प्रतीत होता है कि विकिसत भारत का सपना साकार करने सही दिशा में प्रयास प्रारम्भ हुआ है ।रविन्द्र बघेल युवा भाजपा नेता -नगर के महाविद्यालय में विधयाक प्रतिनिधि रविन्द्र बघेल ने कहा कि बजट में युवाओं के लिये रोजगार सृजन करने का रोडमैप बताया गया है खासकर देश भर में प्रतिष्ठित केंद्रीय शैक्षिक संस्थानों की स्थापना से युवाओं को रोजगारउन्मुखी शिक्षा की ओर आकर्षित करेगा ।ओमकार डनसेना प्रतिष्ठित व्यवसायी – नगर के ओम ट्रेडर्स के प्रोपाइटर ओमकार डनसेना ने केंद्रीय बजट को व्यपारियों के दृष्टिकोन से संतुलित बताया और कहा कि बजट में आधारभूत संरचना को केंद्र में रखा गया है जिससे,सड़क भवन निर्माण म् तेजी आएगी और रोजगार भी सृजित होंगे ।राजा ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी – केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में आमजनों को सीधा लाभ नही दिया गया है किसानों , व्यपारियों और मध्यवर्ग को नजरअंदाज किया गया है ।यह बजट भटका हुआ है इसमें किसी वर्ग के लिये सीधे लाभ देने का प्रावधान नही है ।घनश्याम वर्मा कांग्रेस नेता -केंद्र सरकार का अंतरिम बजट केवल कागजी घोषणाएं है इसमें गरीब परिवार , किसानों , महिलाओं के लिये कोई नवीन योजना का जिक्र नही है साथ हीं टेक्स स्लैब में बदलाव नही करके मध्यवर्गीय टेक्स चुकाने वाले नागरिको को आर्थिक नुकसान पहुचाने की तैयारी है ।ग्वाल दास अनंत नगर पंचायत अध्यक्ष पथरिया – बजट निराशाजनक है मोदी सरकार का अंतिम बजट होने के कारण जनता को लोकलुभावन घोषणाओं की उम्मीद थी देशवासियों को 15 लाख की घोषणा की उम्मीद थी लेकिन कोई भी जनउन्मुखी घोषणा बजट में नही दिखा जो घोर निराशा से भरा है । मोहन लहरीप्रांतीय महासचिवछत्तीसगढ़ संकुल समन्वयक शिक्षक संघ-वित्तमंत्री सीतारमण द्वारा पेश बजट 2024 में वेतनभोगियों के लिए टैक्स स्लैब में बदलाव नही किया गया है इससे कर्मचारियों को आर्थिक रूप से हानि हो सकता है।-
Related Posts
Add A Comment