:–सूरजपुर जिले के दुरांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में सूरजपुर कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लिंक कोर्ट प्रत्येक गुरुवार को चालू किया गया जिसमें भैयाथान एसडीएम सागर सिंह आज गुरुवार को बिहारपुर तहसील में बैठकर राजस्व विभाग के फाइलों को देखते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा और भैयाथान एसडीएम ने बताया कि बिहार पुर तहसील में जो केस हैं उसका निराकरण नहीं हो पता है तो बिहारपुर क्षेत्र के ग्रामीणो को भैयाथान जाना पड़ता है इस कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लिंक कोर्ट बिहारपूर में चालू किया गया है ताकि गरीब किसान गरीब ग्रामीण को बिहारपुर से भैयाथान कि दुरी 80 किलोमीटर है इस कारण गरीब किसान गरीब मजदूर का पैसा आना जाने में फिजूल का खर्च होता है वह पैसा अब चांदनी क्षेत्र के ग्रामीणों का बचेगा और राजस्व का लाभ मिलेगा और बिहारपुर तहसील के जितने भी फाइल एसडीएम कार्यालय भैयाथान है उसको बिहारपुर अनुविभागीय अधिकारी लिंक कोर्ट में लगाया जाएगा और यही से निराकरण भी किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे भैयाथान एसडीएम सागर सिंह बिहार पुर तहसीलदार संजय राठौर बिहारपुर सरपंच बाबू राम खैरवार
चांदनी बिहार पुर में खुला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लिंक कोर्ट। शशी रंजन सिंह सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
Related Posts
Add A Comment