अनूपपुर 31 जनवरी 2024/ साइबर तहसील परियोजना संपूर्ण प्रदेश में 2 फरवरी 2024 से लागू की जानी है। साइबर तहसील माड्यूल के उपयोग के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये है तथा इसका विस्तार प्रदेश के समस्त जिलों में किये जाने संबधी अधिसूचना मध्यप्रदेश राजपत्र में 18 दिसंबर 2023 में प्रकाशित की जा चुकी है। साइबर तहसील से संबंधित गहन प्रशिक्षण NIC Video Conference के माध्यम से प्रदान किया जा चुका है। 02 फरवरी 2024 को जिला उज्जैन में गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के कर कमलों से साइबर तहसील को संपूर्ण प्रदेश में लांच किया जाएगा। इस कायर्क्रम की CM Events के माध्यम से Webcasting की जायेगी 02 फरवरी 2024 को कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय में एवं तहसील मुख्यालय पर CM Webcast के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय ने निर्देश दिए हैं, उन्होंने तहसील स्तर पर सभी पटवारी को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
साइबर तहसील लांच कार्यक्रम का उज्जैन से वेब कास्टिंग के माध्यम से होगा सीधा प्रसारण। केंद्रीय गृहमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री लॉन्च करेंगे साइबर तहसील परियोजना
Related Posts
Add A Comment