जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर महासमुंद प्रभात मलिक (आईएएस), जिला वन-मण्डल अधिकारी पंकज राजपूत (आईएफएस), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद एस. आलोक, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (आईपीएस), जिला नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम रेखराज शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) का आयोजन जिला पंचायत महासमुंद के सभागार में किया गया था। उल्लेखनीय है कि “स्वीप” (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला महासमुंद में मतदाता जागरूकता अभियान विशेष रूप से चलाया गया था। जिसमें विधानसभा सरायपाली में मतदाताओं को जागरूक करने में स्वीप संदेश निर्माण के साथ सक्रिय सहभागिता के लिए नोडल सतीश स्वरूप पटेल बीआरसीसी सरायपाली, नुक्कड़ नाटक एवं नये मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए पीताम्बर बाघ सहायक प्राध्यापक, शास. बीरेंद्र बहादुर महाविद्यालय सरायपाली, नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन एवं पपेट्स-शो विडियोज़ द्वारा जनजागरण के लिए शैलेन्द्र कुमार नायक व्याख्याता शाउमावि केना, निर्वाचन कार्य का मॉक प्रदर्शन एवं पिंकबूथ निर्माण के लिए योगेश कुमार साहू, सहायक शिक्षक शाप्राशा कसडोल, मानव शृंखला एवं मतदाता जागरूकता संदेश युक्त फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजन हेतु मनोज पटेल प्राचार्य सेजेस सरायपाली, बूथ स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य एवं नये मतदाताओं का पंजीयन हेतु बीएलओ भरत कुमार लोई सरायपाली को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर महासमुंद प्रभात मलिक के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
Related Posts
Add A Comment