दर्रीघाट सेक्टर सुपरवाइजर के विरुद्ध उपजा आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा है एक के बाद एक शिकायतों का दौरा जारी है ।इसी क्रम में सोमवार को महिला एवं बाल विकास मस्तूरी परियोजना अंतर्गत दर्रीघाट सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दर्रीघाट की सेक्टर सुपरवाइजर उषा श्रीवास को तत्काल सेक्टर से हटाने की मांग को लेकर परियोजना अधिकारी मिलिंद द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल सुपरवाइजर को क्षेत्र से हटाने की मांग की है बता दें कि दर्रीघाट सेक्टर सुपर वाइजर को लेकर लंबे समय से कमीशन वसूली सहित मानसिक प्रताड़ना की शिकायतों का दौर लंबे समय से जारी है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह सहित भाजपा युवा मोर्चा मस्तूरी मंडल अध्यक्ष विरेंद्र अनुरागी द्वारा भी विभागीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री को शिकायत की गई है।साथ ही हाल ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को ज्ञापन सौंपा गया है।जिसमें सेक्टर दर्रीघाट सुपरवाइजर को हटाने की मांग की गई है ।सुपर वाइजर को हटाने परियोजना अधिकारी ने लिखा है विभाग को पत्रसेक्टर सुपरवाइजर को हटाने के लिए एकीकृत महिला एवं बाल विकास अधिकारी मस्तूरी ने भी जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्यों में अनियमितता का हवाला देते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। दर्रीघाट सुपरवाइजर को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी व विभागीय अधिकारियो से चर्चा हुई है जल्द से जल्द उक्त सुपरवाइजर पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मिलिंद द्विवेदी एकीकृत महिला में बाल विकास परियोजना अधिकारी मस्तूरी
Related Posts
Add A Comment