कल का दिवस प्राथमिक शाला सलिहाभांठा के लिए दोहरी खुशी का दिन रहा। जहाँ एक ओर सलिहाभांठा में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती पुष्पलता पटेल को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न से सम्मनित किया गया। वहीं दूसरी ओर सलिहाभांठा में होने वाले मड़ई-मेला में समस्त गांव वालों की ओर से सरप्राइज देते हुए बच्चों की शिक्षा के बेहतर प्रयास के लिए शाला परिवार को सम्मानित किया गया। यह एकदम गोपनीय रूप से किया गया, जिसका भान तक नहीं लगा। ऐसा पहला अनुभव रहा कि इस तरह के आयोजन में किसी कार्यक्रम का शुभारंभ राजनीतिक रूप से परे होकर अपने ही गांव की शाला में वर्तमान में पदस्थ किसी शिक्षक से फीता कटवाया और पूरे गाँव की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही गांव के ही शिक्षा या अन्य क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। सचमुच वह क्षण अद्भुत और रोमांचित करने वाला रहा।फोटो
Related Posts
Add A Comment