ग्राम बंधा के पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र सहित प्रायमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, में 26 जनवरी 75वीं गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना और माल्यार्पण के पश्चात् जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्टगान गाया गया। तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, सरपंच- सचिव, पंच, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।ग्राम बंधा के मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले सर्वप्रथम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंच- सचिव, पंच एवं गणमान्य नागरिकों को मंच पर आसीन कराकर स्कूली बच्चों द्वारा उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात् स्वागत गीत के माध्यम से स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देश भक्ति गीत, भाषण और छत्तीशगढी गानों पर झमाझम डांस की प्रस्तुति देकर सभी को आनंदित किया। इस दौरान उपस्थिति जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सुंदर प्रस्तुति के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार स्वरूप स्वेक्षानुसार राशि प्रदान किया, बंधा के ग्राम पंचायत भवन प्रांगण के पास ध्वजारोहण का आयोजन किया गया, जिसमें सरपंच सीता राम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, बाद में राष्ट्रगान के गया इसके बाद ग्राम वासियों को मिष्ठान वितरण किया गया।प्रायमरी–मिडिल स्कूल के शिक्षकगण, आंगनबाड़ी केंद्र के मैडम, व कार्यकर्ता, मितानिन, सरपंच, सचिव, उपसरपंच, पंच, व गांव के अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बंधा सहित प्रखंडों में धूमधाम के साथ मनाया गया 75 वीं गणतंत्र दिवस समारोह ।बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम। सरगुजा लखनपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment