दिनांक 23/1/2024 को ग्राम कुवरपुर विकास खंड लखनपुर मे पशु कल्याण पखवाड़ा का आयोजन डॉक्टर बीपी सतनामी , उपसंचालक पशुधन विकास विभाग सरगुजा के निर्देश पर किया गया । इसमे पशुपालको को पशु कुरुरता अधिनियम 1960,पशुवध गृह नियम 2001, वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 1972 , पशु जन्म नियंत्रण नियम 2001 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 428 एंव 429 के बारे मे बताया गया। डॉक्टर सफदर अली खान (पशु सर्जन, पशु चिकित्सालय लखनपुर)के द्वारा श्री सोमार साय के 2.5 वर्ष की भैंस पड़िया, जो कि पिछले 2 माह से पेशाब तथा गोबर के समय कठिन तनाव से परेशान थी, धीरे धीरे गोबर तथा पेशाब कम होने लगा था।डॉक्टर सफदर खान के द्वारा पशु पालक को समझाया गया कि बिमारी पता लगाने के लिए पेट की की सर्जरी(एक्सपलोरेटरी लेपरोटामी)करना पड़ेगा, पशुपालक के रजामंदी के बाद पशु को बेहोश सर्जरी किया गया तथा जांच मे पाया गया गया कि बच्चा दानी मे सुजन है, कुछ भरा लग रहा है। उसके बाद योनी द्वार का जांच किया गया तो पाया कि बच्चा दानी से योनी द्वार के बीच रास्ता बंद है। बच्चा दानी के मवाद तथा तरल पदार्थ को सर्जरी कर सफलतापूर्वक निकाला गया। डॉक्टर सफदर खान ने बताया कि यह दुर्लभ केस है जिसमे प्रजनन अगं का विकास सही से न होने के कारण यह स्थिति हो जाती है, यदि सर्जरी नही होता तो भैंसी का बचना मुश्किल था। इस सर्जरी मे डॉक्टर सफदर अली खान का साथ डॉक्टर नेहा सिंह , रेणुका सिंह, नवयुग खांडे, दिलिप पैकरा तथा संदीप तिग्गा ने साथ दिया।
What's Hot
पशु कल्याण पखवाड़ा के अन्तर्गत भैंसी का पेट का सर्जरी कर बचाया जान । सरगुजा लखनपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment