श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के महापर्व को 22 जनवरी के दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सत्यम चौक नेवई बस्ती में मनाया गया । इसमें आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु श्री राम जी , लक्ष्मण जी, हनुमान जी, का रूप धारण किए नन्हे बालक बालिका ने नगर भ्रमण किए । विंभिन्न जगहों पर श्रद्धालु भक्त जनों के द्वारा पूजा अर्चना भी किया गया। शाम के समय महाभोग का वितरण , दीपदान , तुलसी मानस परिवार के द्वारा श्री कथा का वाचन किया गया । उक्त आयोजनसत्यम शिवम सुंदरम मानस गान समिति के तत्वाधान में किया गया । जिसमें सभी वरिष्ठ और युवा सदस्यों कि सक्रिय भागीदारी रही । इसमें प्रमुख रूप से देवकरण कुंजाम , नेतराम साहू , खुलास साहू, डोमन चंद्राकर, सुंदर साहू वीरेंद्र साहू , तिलक साहू , राजकुमार साहू , मोनू यादव , केशव साहू , ईश्वर चंद्राकर , हरवंश कोसरे, मनीष साहू, ख़िलेश्वर साहू, कुलेश्वर साहू, डी एल मोरे, हरीश कुंजाम , टीकाराम साहू , मोहित साहू , तूलेश साहू, अरविंद साहू, भागवत साहू, गजेन्द्र साहू , लिलेश साहू साथ ही भारी संख्या में महिलाओं और बच्चो की भी सहभागिता रही। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संचालक और सत्यम शिवम सुंदरम मानस गान समिति के अध्यक्ष तामेश साहू ने दी इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासिक दिन दिखाने के लिए धन्यवाद दिया ।
सत्यम चौक नेवई बस्ती में भव्य श्री राम दरबार की झांकी निकाली गई। रिसाली (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Previous Articleसड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ढाक टोल प्लाजा में जागरूकता अभियान
Related Posts
Add A Comment