19 जनवरी 2024देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चेन्नई से पूरे देश के 26 आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर का शिलान्यास, 12 आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर और 4 दूरदर्शन ट्रांसमीटर का लोकार्पण किया गया है, जिसमें नारायणपुर का 100.1वॉट का एफएम ट्रांसमीटर भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई से वर्चुवल माध्यम से नारायणपुर के एफएम आकाशवाणी केन्द्र का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के डेढ़ करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलने की बात कही, इससे नारायणपुर जिले की कला संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।आकाशवाणी केन्द्र नारायणपुर से प्रसारण आरंभ होने पर अबुझमाड़ क्षेत्र के निवासी यहाँ से आकाशवाणी रायपुर के प्रायमरी चैनल के कार्यक्रम सुबह 5ः55 से दोपहर तीन बजे तक और शाम 5 बजे से रात्रि 10 से 11 बजे तक प्रतिदिन सुन सकेंगे। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे एफएम गोल्ड के कार्यक्रम सुन सकेंगे। शुभारंभ अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक स्थानीय मिडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
नारायणपुर में गूंजा एफएम रेडियो प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई से वर्चुअल माध्यम से नारायणपुर के एफएम आकाशवाणी केन्द्र का किया शुभारंभ नारायणपुर, ट्रैक सीजी न्यूज़
Related Posts
Add A Comment