पिथौरा विकासखंड के किशनपुर संकुल के ग्राम बिंधनखोल में दो दिवसीय संकुल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।दिनांक 17 जनवरी को क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ डुलिकिशन साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ जिसमें किशनपुर,खैरखूँटा,बिंधनखोल,गोपालपुर पारा न 10,लक्ष्मीपुर,रामपुर, शिशु मंदिर किशनपुर के बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,और और इन समस्त ग्राम के सरपंच विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ,खेल स्पर्धा में खो खो ,कबड्डी, 100 मी दौड़, लोटा दौड़ ,बोरा दौड़,कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया ,सभी प्रतियोगिता में क्रमशः लक्ष्मीपुर, खैरखूँटा का दबदबा रहा दूसरे दिवस 18 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रेमशंकर पटेल ,अध्यक्षता विक्की सलूजा विधायक प्रतिनिधि,सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी , सांसद प्रतिनिधि जतीन ठक्कर ,दुर्गेश सिन्हा ,विजय नायक ग्राम प्रमुख लोकनाथ प्रधान ,खैरखूँटा के सरपंच सिंधु जुगल प्रधान मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन सभी स्कूलों के बालक बालिकाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया निर्णायक गणों में गजानंद साहू ,राजाराम पटेल , और कीर्ति भोई शिक्षक थे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर के प्रतिभागी प्रथम स्थान पर रहे समस्त प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान किया अंत मे समापन समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डुलिकिशन साहू एवं अध्यक्षता भाजपा के महामंत्री आशीष शर्मा ने किया ,पिथौरा शिक्षा विभाग से ए बी ओ द्वारिका पटेल , गौतम कन्हेर, अरुण देवता ,नितेश साहू , आर एल पंडा संकुल प्राचार्य,सुधीर प्रधान ,विश्वनाथ प्रधान उपस्थित रहे । समस्त कार्यक्रम का संचालन विजय प्रधान एवं सांस्कृतिक प्रभारी अनिल पटनायक के द्वारा मंच संचालन किया गया कार्यक्रम के अंत मे संकुल समन्वयक उत्तम साहू के द्वारा सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।
Related Posts
Add A Comment