बेमेतरा जिले के साजा थाना का घेराव करने पहुंचे भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ के कार्यकता साजा ब्लॉक के सोमईखुद में उक्त स्थान पर सतनामी समाज सहित पूरे मानव समाज का आस्था के प्रतीत जैतखाम स्थापित किया गया जहा कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा विधानसभा चुनाव के समय भगवा झंडा गड़ाकर विवाद किया गया पर दोनों पक्षो कों समझौता कराकर भगवा झंडा को उक्त स्थान से हटाया गया सतनामी समाज द्वारा उक्त जैतखाम के आस पास 29/12/2023 को फैंसी तार से घेरा किया जा रहा था। जहा पुनः असमाजित तत्वों द्वारा झुड मे जाकर जैतखाम कों लात से मारा गया और अश्वैधनिक जातिगत गालिया दिया जिसमें अपनी धार्मिक भावना कों चोटिल देख असमाजिक तत्वों कों रोका गया इस दौरान दोनों के बिच विवाद हुवा मामला थाना पहुंचा जहा उच्च अधिकारी व थाना प्रभारी के समक्ष आरोपी पक्ष ने जैतखाम को लात मारना कबूल किया उसके बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा सतनामी समाज के लोगों के ऊपर हि दुर्भावना वंश सम्बंधित धारा के अंतगत इफ़आइयार कर दिया जबकी मामला में काउंटर एफआईआर होना था । उक्त घटना व मारपीट व अपमान के खिलाफ सतनामी समाज के द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर हेतु 29/12/23 कों आवेदन थाना प्रभारी को दिया गया जों कार्यवाही विलब है इसलिए भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ द्वारा थाना साजा घेराव करने बाध्य हुई,। इस आवेदन के आधार पर है जों सतनामी समाज के ऊपर हों रहे अत्याचार व मारपीट करना, जैतखाम कों लात में मारना , विधानसभा चुनाव के समय असमाजित द्वारा भगवा झंडा गड़ाना देना ,आरोपियों द्वारा कबूलने के बाद भी थाना प्रभारी के द्वारा कार्यवाही नही करना, और इन सब मुद्दों कों लेकर भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ने सैकड़ो कार्यकर्ता में पहुंचकर थाना साजा का घेराव कर पुलिस प्रशासन होश में आकर काम करों कहते हुवे पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद व् क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू मुर्दाबाद मुर्दाबाद कहकर भीम रेजिमेंट के कार्यकर्ता द्वारा बड़ी संख्या मे हमारा मांगे पुरी करना होगा कहकर बड़ी जोर शोर से नारा लगाया ।
पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करने की बातों कों लेकर भीम रेजिमेंट के कार्यकर्ताओं ने साजा थाना का घेराव कर पुलिस प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू होश में आओ कहकर मुर्दबाद का नारे लगाया। बेमेतरा से तोमेश्वर खरे की खास खबरे
Related Posts
Add A Comment