प्राच्य संस्कृति के गढ़, धमधागढ़ में शिक्षा और कला के विकास हेतु–हमर ३६गढ के ३६रंग समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे नदावत डंडा नृत्य प्रथम 10,051 द्वितीय शास. कन्या. हायर से. स्कूल -धमधा 5,051 से सम्मानित किया गया। नगर एवं क्षेत्र को संस्था ने गौरवांवित किया। बच्चो का सर्वांगीण शैक्षणिक विकास के लिए बढ़ चढ़ कर विविध रचनात्मक गतिविधियो पर कार्य कर रहीं संस्था श्री सांई चिकित्सा शिक्षण सेवा संस्थान द्वारा संचालित धन्वंतरि मंदिर, इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अविष्कार कर्ता डाॅ0काउंट सीजर मैटी जयन्ती एवं ऊँ सांई संस्कृत उत्तर मध्यमा जिला दुर्ग ने अपने वार्षिक उत्सव को प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सभी को एकता के सूत्र मे बांधने का प्रयास किया है । दिनांक 11 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता हमर 36गढ़ के 36 रंग समूह लोक नृत्य मे कुल नौ टीम का पंजीयन हुआ था । जिसमे वार्ड क्रमांक 12 पुराना तहसील संतोष साहू एवं साथी के टीम डंडा नृत्य को प्रथम स्थान 10,051/-(दस हजार इकांवन रूपए) एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार 5,051 (पांच हजार इकांवन रूपए) प्रशस्तिपत्र शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल धमधा को सम्मानित किया गया । और शेष टीमो को 1,500/-राशि के सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता मे किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नही लिया गया था । लुप्त हो रही हमारी संस्कृति,हमारा धरोहर सुआ ,करमा,पंथी,डंडा,बांस गीत-संगीत,खेल नृत्य एवं वर्ष भर होने वाला पर्व का पारंपारिक नृत्यो का संरक्षण के उद्देश्य से किया गया। जिसमे जनता-जनार्दन का अपार प्रेम आशीर्वाद मिला जिसके कारण ही एतिहासिक सफल कार्यक्रम हो पाया । इस अवसर पर प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकर निर्णनायक गण भाई तरुण निषाद , बहन रजनी रजक, बहन डाॅ0रामेश्वरी यादव, पूर्व विधायक चंद बाफना, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता राजीव गुप्ता,भाजपा मंडल अध्य्क्ष रोहित राजपूत, रमन यादव , विमल पटेल, मोंटू गुप्ता, सर संघ चालक कल्याणसिंग चौहान, सत्यनारायण ताम्रकार(अध्यक्ष सांई शिक्षण समिति )एवं समस्त सदस्यगण धन्वन्तरी मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण,सुरेनदर पाण्डेय डीएमसी दुर्ग,खण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा डी0 एल0 डहरिया ,महावीर वर्मा बीआर सी धमधा प्रांतीय अध्य्क्ष विकास राजपूत, ब्लॉक अध्य्क्ष युवराज साहू, प्राचार्या लिखारे मैडम ( सेजस) कन्या धमधा, प्राचार्य रौंदा सी.एल चंदेल,सीएसी चित्रण पटेल ,चितरेखा योगी (अध्यक्षा शाला विकास एवं प्रबंध समिति संस्कृत विद्यालय धमधा) के साथ विद्यालय परिवार एवं नगर / क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्राच्य संस्कृति के गढ़, धमधागढ़ में शिक्षा और कला के विकास हेतु–हमर ३६गढ के ३६रंग समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न। नदावत डंडा नृत्य प्रथम 10,051 द्वितीय शास. कन्या. हायर से. स्कूल -धमधा 5,051 से सम्मानित। (धमधा सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment