छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा पिथौरा में कुछ वर्षों पहले एक नई प्रथा का प्रारंभ किया गया था जिसके फल स्वरुप हर तीन साल बाद तात्कालिक अध्यक्ष के द्वारा अपने तीन साल कै कार्यअविधि उपरांत स्वमेव अध्यक्ष पद का त्याग करते हुए नए चेहरे का चयन अथवा मनोनयन किया जाना है इसी परिपेक्ष में तात्कालिक अध्यक्ष मुकेश साहू के कार्यकाल पूर्ण होने के फलस्वरुप सभी सदस्यों की बैठक आहुत कर सर्वसम्मति से श्री परमेश्वर बाघ को तहसील अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया एवं उनके द्वारा अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक दुष्यंत यादव मुकेश साहू प्रमुख सलाहकार श्रीमती पुष्पा मार्को तानसेन वर्मा उपाध्यक्ष कृष्णा राजपूत शैलेंद्र नायक संगठन मंत्री चंद्र साहू सचिव शिव ठाकुर सहसचिव रोशन लाल रवि कोषाध्यक्ष वासुदेव वर्मा मीडिया प्रभारी अजय ताडी सेक्टर प्रभारी फडेंद्र पटेल सांकरा प्रताप जगत बुंदेली दानिश भीतहिडीह ओम प्रकाश मिश्रा गड़बेडा नियुक्त किया गया नवनियुक्त अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी को नए दायित्वों के लिए समस्त लिपिक साथी पिथौरा तहसील संघ ने बधाई दी है तथा सभी ने एकजुट होकर आगामी प्रांत के निर्देशों का अक्षर सह पालन का संकल्प भी लिया है।फोटो
परमेश्वर बाघ को तहसील अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया । छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ कार्यकारिणी का विस्तार । (पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर)
Related Posts
Add A Comment