कवर्धा।विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन शनिवार को पहुंची बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरहट्टा में पहुंचकर शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान किया। इस दौरान सभी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली। ग्राम पंचायत में जागरूकता वैन एवं शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को जानकारी प्रदान करने के साथ मौके पर लाभन्वित भी किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाईल वैन का स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया एवं चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की सामान्य जानकारी दी गई।ग्राम पंचायत खरहट्टा के सरपंच छोटू राम चंद्रवंशी ने बताया कि शिविर में ग्राम के निवासी बड़ी संख्या में भाग लेकर केन्द्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से कृषि के नवीन तकनीकों से अवगत हुए है। पंचायत के 16 हितग्राहियों को गैस भी वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाना, भविष्य की सुरक्षा के लिए जागरूक होकर सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना तथा स्वास्थ्य के लिए टीबी जांच, सिकल सेल जांच के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए रूझान दिखाया है। नागरिक मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से शासकीय योजनाओं के लाभ से उनके जीवन में होने वाले सकरात्मक परिवर्तन के बारे में अपने अनुभव भी साझा किया गया।ग्राम पंचायत खरहट्टा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से विदेशी राम धुर्वे, बलदाऊ चंद्रवंशी, गोकुल चंद्रवंशी,सरपंच छोटू राम चंद्रवंशी, दिलीप वर्मा,मनीराम साहू, रामविलास चंद्रवंशी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment