शासन द्वारा संचालित जेनरिक औषधि दुकान का लाभ जरूरतमंद लोगों को शत-प्रतिशत सुलभता से मिले इस मकसद को लेकर नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के मंशानुरूप 14 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर परिसर में दुकान भवन निर्माण कराये जाने स्थल का नाप-जोख किया जाकर खाका तैयार किया गया। दरअसल जेनरिक दवा दुकान अस्पताल से दूर प्रतिक्षा बस स्टैंड में संचालित है। जिसका लाभ दवाई खरीदारी करने वाले लोगों को सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल के सामने जेनरिक दवाई दुकान के खुल जाने से भर्ती मरीज उनके तिमारदारों को दवाई खरीदने में आसानी होगी।नगर कर्मियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अतिक्रमण कर रखे गुमटियों तथा शासकीय पुराने कबाड़ हो चुके एम्बुलेंस वाहनों को हटवाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पी0 एस0 मार्को ने खराब हेडपंप को सुधरवाने की बात कही ताकि बीजली कटने के बाद भी भर्ती मरीजों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति होता रहे। नगर पंचायत द्वारा तत्काल हेडपंप को सुधार करायें जाने निर्णय लिया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, लिपिक विद्या सागर चौधरी, उप अभियंता प्रदीप एक्का ,महमूद खान, डाक्टर ओ0 पी0 प्रसाद ठेकेदार महेश नायर, नगर कर्मी उपस्थित रहे।
अस्पताल परिसर में अब संचालित होगी जेनरिक दवा दुकान भवन निर्माण को लेकर तैयारी । सरगुजा लखनपुर (इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment